नाला चोक होने के कारण पुरानी शिवपुरी कल्याण सॉप फैक्ट्री के पास गंदगी का लगा ढेर-आंचलिक ख़बरें-कपिल धाकड़

News Desk
By News Desk
3 Min Read
maxresdefault 186

इस वक्त की बड़ी खबर मध्यप्रदेश जिला शिवपुरी कल्याण सॉप फैक्ट्री पुरानी शिवपुरी से आ रही है यहां नाला डैमेज चोक होने के कारण गंदगी रोड पर फहल रही है 1 एक साल से नए नाले का निर्माण होना बहुत जरूरी है इस गंदगी के कारण जिससे यहां के वार्ड वासी हो रहे हैं परेशान जहां तक के गंदगी सड़क पर होने लगी है आज OSD महावीर जैन भी कल्लन चौक पुरानी व्यक्ति पर इस गंदगी का निरीक्षण करने पहुंच गए और नाले को जेसीबी से निकलवाने का आदेश दिया विजय लोड को बोले आज ही सड़क खोदकर इसकी सफाई कराएं जेसीबी से जब जहां के वार्ड क्रमांक 23 के पार्षद बल्लू पठान से पूछा गया इस नाले के बारे में तो उन्होंने बताया नाले की बात तो अलग है नगर पालिका सीएमओ शैलेंद्र अवस्थी 1 साल से मेरी फाइल पर साइन तक नहीं कर रहे इस गंदगी की कई बार मैंने नगर पालिका सीएमओ से शिकायत करी लेकिन आज तक नगर पालिका सीएमओ ने कोई एक्शन नहीं लिया बताया जा रहा है जहां सफाई दरोगा विजय लोड सुबह जा आकर सफाई कर कर चले जाते हैं सवाल ये उठता है सफाई होने के बाद ही तुरंत गंदगी फिर दोबारा फहल जाती है नाला डैमेज होने के कारण यह सड़क आईटीआई पीएस की लाइन नीलगढ़ चौराया सिपाहियों का इमामबाड़ा की तरफ जाती है हर तरफ के व्यक्ति इस सड़क पर से दिन रात निकल रहे हैं बताया जा रहा है पैदल निकलने वाले लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है जहां तक के कई लोग कई बाइक सवार इस कीचड़ बाइक फिसलने के कारण घायल भी हो चुके हैं कई बुजुर्ग गिरवी चुके हैं यदि जल्दी यह समस्या का हल नहीं किया गया तो कभी भी इस गंदगी की चपेट में गिरकर कोई की जान भी जा सकती है इसका शिकार हो सकता है कोई भी इंसान पार्षद बबलू पठान ने बताया अगर सीएमओ शैलेंद्र अवस्थी मेरी फाइल पर साइन कर देते तो मैं अभी तक इस नाले का कभी का निर्माण करवा देता बबलू पठान का कहना है सीएमओ नहीं चाहते शहर में कई सफाई हो कहीं नाले का निर्माण हो अगर सीएमओ चाहते तो महावीर जैन जी की तरह दिन रात शिवपुरी को चमकाने में कसर नहीं छोड़ते सीएमओ चाहते ही नहीं है जहां तक के 181 पर एवं जनसुनवाई में भी कई बार आवेदन दे चुका हूं फिर भी अभी तक इस गंदगी की समस्या का समाधान नहीं हो पाया सभी अधिकारी को अवगत करा चुका हूं और थक चुका हूं अब देखना होगा कब तक इस कल्यण शॉप फैक्ट्री के पास गंदगी की यह समस्या जनता की कब तक सीएमओ इस मजबूर जनता का सविधान करते हैं.

Share This Article
Leave a comment