22 जनवरी को सिंगरौली जिले के बरका में आएंगे पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष मध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष कमलनाथ-आंचलिक ख़बरें-शिवप्रसाद साहू

News Desk
1 Min Read

सिंगरौली, बरका सरई तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत बरका में मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री आदरणीय कमलनाथ जी आ रहे हैं।9 :00बजे सुबह भोपाल से रवाना होंगे BY SPL प्लेन से रीवा पहूचे 10:00 बजे 10:15 बजे BY हेलीकॉप्टर से बरका के लिए रवाना होंगे 10:45 बजे बरका पहूचेगे। एवं 11:30 बजे बरका से रवाना होगे 12:00 बजे रीवा पहुंचेगे वहां से 12:15 बजे रवाना होकर 1:15 भोपाल पहुंच जाएंगे।
आप सबको जैसा की विदीत है हमारे सिगरौली जिले के कांग्रेस अध्यक्ष श्री तिलकराज सिंह का दुखद निधन दिनांक 9 जनवरी को लंबी बीमारी के बाद चिरायु अस्पताल में हो गया था जिनका दाह संस्कार उनके निज निवास ग्राम बरका मैं 10 जनवरी को हुआ था जिससे समूचा सिंगरौली जिला एवं समूची प्रदेश कांग्रेस शोकाकुल थी उसी तारतम्य में पूर्व मुख्यमंत्री आदरणीय श्री कमलनाथ जी 22 जनवरी को सुबह 10:45 बजे हेलीकॉप्टर के द्वारा बरका पहुंचेंगे तथा स्वर्गीय तिलक राज सिंह जी के निवास पर पहुंचकर उनके प्रति शोक संवेदना व्यक्त करेंगे व शोक संताप्त परिवार जनों से मुलाकात कर शोक संवेदना प्रगट करेंगे तत्पश्चात 11:30 बजे वापस भोपाल के लिए रवाना हो जाएंगे।

Share This Article
Leave a Comment