शिक्षा के मंदिर में मासूमों के साथ हुई हैवानियत-आंचलिक ख़बरें-राजेश गुप्ता

News Desk
By News Desk
3 Min Read

मासूमों को दी तालिबानी सजा, हैवानियत ने किया गुरु की महिमा को शर्मसार. बेल्टों से पीट-पीट कर दी गई थर्ड डिग्री की सजा,

मामला मानवता और मासूमियत को शर्मसार कर देना बाला सामने आया है।जहाँ शिक्षा का मंदिर कहे जाने बाले स्कूल में दो मासूम को बेल्टों से पीट-पीट कर सजा दी गई।ये सजा किसी और ने नहीं बल्कि कोचिंग के नाम पर गोरखधंधा चला रहे आधुनिक गुरुओं ने दी है।मामला जनपद एटा के अलीगंज कस्बे के अमरोली रोड स्थित कोचिंग सेंटर का हैं।जहां जिलाधिकारी एटा अंकित कुमार अग्रवाल के कोरोना के चलते स्कूल ,कोचिंग,होस्टल बन्द रखने के सख्त निर्देशों को ढेंगा दिखाते हुए धडल्ले से कोचिंग सेंटर चलाया जा रहा था।कोचिंग सेंटर के हॉस्टल में नितिन उम्र नौ बर्ष ,नैन्शी उम्र बारह पिता अनीस गुप्ता जो कि अलीगंज कस्बे के मोहल्ला सुदर्शनदास के ही रहने बाले हैं।अलीगंज कस्बे में शिक्षा के अच्छे साधन न होने की बजह से चल रहे कोचिंग सेंटरों में अभिभावक अच्छी शिक्षा हेतु अपने बच्चों को दिन-रात मेहनत कर प्रवेश दिलवाते हैं।पीड़ित मासूम बच्चों का पिता दिन-रात चाट की दुकान लगाकर कर अपनी रोजी रोटी चलाता है।पिता ने शायद यह सोचकर बच्चों को इस कोचिंग सेंटर पढ़ने इसलिये भेजा कि बड़े होकर बच्चे अच्छी शिक्षा प्राप्त कर कुछ बन पाएंगे।और उन्हें चाट पकौड़ी का कार्य न करना पड़े। माता-पिता को क्या पता था कि ये कोचिंग सेंटर उन मासूमों के लिए तालिबान सावित होगा। घटना दो दिन पूर्व की है इस हॉस्टल में दर्जनों बच्चे रात्रि विश्राम कर शिक्षा प्राप्त कर रहे थे।मासूम बच्चों के अनुसार कोचिंग सेंटर के ही अघ्यापक अमित कुमार और पवन यादव ने इस मासूम को बेल्टों से पीट-पीट पीटकर अधमरा कर दिया।हैवानियत भी ऐसी हुई जो की देखकर रूह कांप जाएगी। सोचो उस रात इन मासूम पर क्या गुजरी होगी मासूम बच्चे नितिन ने बताया कि शिक्षा के मंदिर में उसके साथ क्या-क्या हैवानियत हुई और किस तरह उसे थर्ड डिग्री का इस्तेमाल कर बुरी तरह मारा-पीटा गया। बच्चे ने बताया कि उसे लटका कर रात भर पानी डालकर बेल्टों से पीटा गया जिसके जख्म उसके जिस्म पर सात तौर पर देखे जा सकते हैं। वही मासूम बच्चे नितिन की बड़ी बहन नैंसी ने बताया कि उसको भी मारा पीटा गया साथ ही दोनों हैवान शिक्षकों ने उसको इतना डरा धमका दिया था कि इन मासूमों ने 1 दिन तक अपने मां बाप तक कुछ नहीं बताया कि उनके साथ क्या गुजरा है। बच्ची ने बताया कि उसे जान से मारने की धमकी भी दी गई है।बहीं आपको बता से ये एएसएन कोचिंग सेंटर और हॉस्टल पूर्णतः अवैध रूप से संचालित बताया जा रहा है।अब देखना ये है कि ये अवैध संचालन किसकी सह पर हो रहा है ।और इस मामले में क्या कार्यवाही होती है.

Share This Article
Leave a Comment