बिल्सी। लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के लिए आज शुक्रवार को क्षेत्र के गांव रुपपुरा निवासी भाजपा नेत्री एवं समाजसेवी सलोनी शर्मा ने नगर के अंबियापुर चौराहे के निकट एक निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजित कराया। जिसमें चिकित्सकों द्वारा लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर दवा का वितरण किया। चिकित्सकों ने बताया कि शिविर में मरीजों की शुगर, मलेरिया, टाइफाइड और बीपी आदि की जांच भी कराई गई। उन्होने कहा कि असंतुलित खानपान के साथ ही दिनचर्या के कामों में तनाव लेने से इस तरह के रोगों की चपेट में आते हैं। इनसे बचाव के लिए लोगों को समय-समय पर अपनी जांचें करानी चाहिए। इस मौके पर विपिन शर्मा समेत कई लोगों का विशेष सहयोग रहा।