द्वारका में हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया जन्माष्टमी का त्यौहार-आँचलिक ख़बरें-मारीदास

News Desk
By News Desk
1 Min Read
maxresdefault 54

दिल्ली के द्वारका सेक्टर-6 शिवलोक आपर्टमेंट सीजीएचएस द्वारा भगवान कृष्ण के मंदिर में मनाया गया जन्माष्टमी ।
शिवलोक आपर्टमेंट के मंदिर में विराजमान भगवान श्री कृष्ण की प्रतिमा को सुंदर-सूंदर पोशाक पहना कर सजाया।
वहीं श्रद्धालुओं ने नाच-गाकर प्रभु श्री कृष्ण का जन्माष्टमी धूमधाम से मनाया।
श्री कृष्ण जन्माष्टमी श्रद्धापूर्वक और सोशल डिस्टेंसिंग के साथ मनाई गई।
आपर्टमेंट के भक्तों ने एक से बढ़कर एक भजनों से भगवान श्रीकृष्ण से रूबरू कराया।
महिलाओं ने भी पूजा अर्चना के साथ भगवान के भजन सुनकर श्रद्धालु मंत्रमुग्द हुए।
मंदिरों में भगवान के बाल रूप के लिए पालकी एवं झूले भी सजाए गए थे।
जन्माष्टमी को लेकर बच्चों में भी खासा उत्साह देखने को मिला। बच्चे भगवान के वेश-भूषा में नजर आए।
वहीं भक्तों को प्रसाद वितरण भी किया।
इस दौरान मंदिरों को भव्य रूप से सजाया गया।
इस मौके पर शिवलोक अपार्टमेंट के प्रेसीडेंट बाला श्रीनिवासन , आशा रानी शर्मा, अनिमिता, सविता,संगीता, मेघना, मुनीश, टंडन, दहिया,व थिथली के साथ अन्य लोग उपस्थित हुए

Share This Article
Leave a Comment