सांसद कप ट्रॉफी खेलकुद प्रतियोगिता मे विजेता, उपविजेता को पुरस्कृत किया गया-आंचलिक खबरे-राजेंद्र राठौर

News Desk
7 Min Read
WhatsApp Image 2022 12 31 at 4.03.20 PM 1

खेलों के प्रति हमें नई सोच विकसित करना है ,जिले के खिलाड़ियों को अधिक से अधिक अवसर प्रदान करना है – सांसद

खेल भी हमारे जीवन का एक महत्वपूर्ण भाग है – कलेक्टर

झाबुआ , सांसद कप ट्रॉफी के पुरस्कार वितरण समारोह आज डी आर पी लाइन्स झाबुआ के सामुदायिक भवन पर आयोजित किया गया, जिसमें सांसद गुमानसिंह डामोर, लोक सभा क्षेत्र रतलाम, झाबुआ एवं अलिराजपुर, कलेक्टर श्रीमती रजनी सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पी एल कुर्वे, पूर्व विधायक शांतिलाल बिलवाल, भील सेवा संघ के अध्यक्ष अजय डामोर, भाजपा प्रदेश कार्य समिति के सदस्य ओम प्रकाश शर्मा, मंडल अध्यक्ष झाबुआ अंकुर पाठक के द्वारा माॅ सरस्वती की मूर्ति पर माल्यार्पण दीप प्रज्वलन कर इस आयोजन का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर अतिथियों का पुष्पहार एवं पुष्प-गुच्छ से स्वागत किया गया। सांसद द्वारा अपने उदबोधन में कहा कि सांसद ट्रॉफी का मुख्य उद्देश्य जिले के खिलाड़ियों को अधिक से अधिक अवसर को प्रदान करना है ।WhatsApp Image 2022 12 31 at 4.03.20 PM

मैंने देखा है नार्थ ईस्ट में जहां गया था वहां पर पापुलेशन अत्यंत कम है। जनजातीय क्षेत्र है ।वहां के खिलाड़ियों को खेलों के प्रति विशेष लगाव है । सुबह से शाम तक प्रैक्टिस करते हैं । नार्थ ईस्ट के बच्चे खेलों में भाग लेते हैं एवं अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करते हैं । झाबुआ आदिवासी बाहुल्य जिला है। यहां पर हमें नई सोच विकसित करना होगी । राष्ट्रीय स्तर पर खेलों को इस समय अधिक से अधिक बढ़ावा दिया जा रहा है । इसका पूरा लाभ लेना चाहिए । कलेक्टर श्रीमती रजनी सिंह ने अपने उद्बोधन में कहा कि सभी को नव वर्ष की बधाई दी और कहा कि यह आयोजन 28 दिसंबर 29 दिसंबर 30 दिसंबर को आयोजित किया गया था । ब्लॉक स्तर पर जो खिलाड़ी चयनित होकर आए हैं उन्हें जिले में अपनी भागीदारी सुनिश्चित की । कबड्डी ,खो-खो, क्रिकेट में अपनी-अपनी भागीदारी की ।खेलों से एक अच्छा संदेश जाता है। हमारे जीवन में खेल का एक महत्वपूर्ण स्थान है। खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बहुत से बच्चों को मैं व्यक्तिगत रूप से अब पहचानने लग गए हैं । जिले के लिए अच्छे प्रयास करें और जिले को गौरवान्वित करें । मेरी शुभकामनाएं आप सभी को हे । खिलाड़ि़यों को सांसद ट्राफी क्रिकेट, कबडृी एवं खो-खों में प्रथम पुरूस्कार में विजेता टीम को राशि रू. 31000/- एवं उप विजेता टीम को राशि रू. 21000/- का नगद पुरुस्कार प्रदान किया ।WhatsApp Image 2022 12 31 at 4.03.21 PM

जिला झाबुआ में सांसद कप ट्रॉफी खेल प्रतियोगिता वर्ष 2022-23 का आयोजन 02 चरणों में किया गया। प्रथम चरण में दिनांक 28 दिसंबर 2022 को विकास खण्ड स्तरीय चयन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है, जिसमें कब्बडी, खो-खो एवं क्रिकेट की स्पर्धाओं में विकास खण्ड स्तरीय प्रतिभागियों का चयन किया । जिला स्तरीय सांसद कप ट्रॉफी खेल प्रतियोगिता में जिले के विकास खण्ड झाबुआ से 22 बालक एवं 24 बालिकाएँ इसी प्रकार विकास खण्ड पेटलावद से 24 बालक एवं 24 बालिकाऐं, विकास खण्ड थांदला से 18 बालक एवं 19 बालिकाएँ, मेघनगर से 24 बालक 24 बालिकाऐं, रानापुर से 23 बालक एवं रामा से 24 बालक एवं 21 बालिकाऐं कबड्डी एवं खो-खो खेल प्रतियोगिता में सम्मिलित हुए ।
इसी प्रकार क्रिकेट प्रतियोगिता में जिले से 06 बालक की टीम एवं 02 बालिकाओं की टीम ने सहभागिता की। विकास खण्ड से चयनित कबड्डी, खो-खो, क्रिकेट के दल दिनांक 29. दिसंबर 2022 को जिला स्तरीय सांसद कप ट्रॉफी प्रतियोगिता में भाग लिया। प्रतियोगिता का उद्घाटन 28 दिसंबर को प्रातः 10.00 बजे से पुलिस लाईन के खेल मैदान झाबुआ पर सांसद के अध्यक्षता में आयोजित था। दिनांक 30 दिसंबर को खेल प्रतियोगिता का समापन पुरस्कार वितरण के साथ आज प्रातः11 बजे किया गया । जिसमें विजेता तथा उप विजेता टीमों को पुरूस्कार वितरण मुख्य अतिथि द्वारा किया गया।

WhatsApp Image 2022 12 31 at 4.03.22 PM
उल्लेखनीय है कि खेलों के प्रति युवाओं में जागरूकता पैदा करने, खेलों को सर्व सुलभ बनाने, प्रतिभावान खिलाड़ियों की पहचान विकासखंड ग्राम स्तर पर करने , प्रतिभावान एवं उदयीमान खिलाड़ियों को पर्याप्त प्रशिक्षण उपलब्ध कराने के उद्देश्य से सांसद ट्रॉफी 2022 का आयोजन किया गया था । जिसमें दिनांक 28 दिसंबर 2022 से 30 दिसंबर 2022 तक 2 चरणों में किया गया । जिसमें प्रथम चरण में 28 दिसंबर 2022 को विकासखंड स्तर पर खेल प्रतियोगिता आयोजित थी। द्वितीय चरण में दिनांक 29 दिसंबर 2022 को एवं 30 दिसंबर 2022 को जिला स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जो खिलाड़ी विजेता रहे हैं उसमें कबड्डी बालिका वर्ग में विकासखंड रामा विजेता हुए हैं एवं विकास खंड झाबुआ उपविजेता घोषित किया गया । कबड्डी बालक वर्ग में विकासखंड मेघनगर विजेता घोषित किए गए एवं विकास खंड रामा उपविजेता रहा । खो खो बालिका वर्ग में विकासखंड थांदला विजेता रहा एवं विकास खंड झाबुआ उपविजेता रहा। खो-खो बालक वर्ग में विकासखंड मेघनगर विजेता रहा एवं विकासखंड रामा उपविजेता रहा । बालिका क्रिकेट वर्ग में शासकीय मॉडल कॉलेज झाबुआ विजेता रहा एवं शासकीय पीजी कॉलेज झाबुआ उपविजेता रहा । क्रिकेट बालक वर्ग में शासकीय मॉडल कॉलेज झाबुआ विजेता रहा एवं शासकीय महाविद्यालय थांदला उपविजेता रहा । जिन्हें अतिथियों के कर कमलों के द्वारा पुरस्कृत किया गया ।

इस दौरान अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सुनील कुमार झा, सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग गणेश भाबर , सहायक संचालक नरेंद्र भिण्डे, प्राचार्य सीएम राइस कल्याणपुरा ज्ञानेश्वर ओझा, ए पी ए आईटीडीपी भारत सिंह, रातीतलाई स्कूल के प्राचार्य रविंद्र सिसोदिया, प्रभारी जिला जनसंपर्क अधिकारी सुधीर सिंह कुशवाह आदि उपस्थित थे । आयोजन में सूत्रधार व्यायाम शिक्षक जगत शर्मा, स्पोर्टस आफिसर योगेश गुप्ता, नरेन्द्र पुरोहित, अमजद खान, मनोज पाठक , देवेन्द्र चौहान, कुलदीप धबाई आदि के मार्गदर्शन में खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर प्राप्त हुआ। कार्यक्रम का सफल संचालन उत्कृष्ट विद्यालय के प्राचार्य हरिश कुंण्डल, प्राचार्य शा.क.उ.मा.वि. झाबुआ श्रीमती सीमा त्रिवेदी के द्वारा किया गया। सफल आयोजन का आभार बीजेपी पदाधिकारी भूपेश सिंगोड के द्वारा किया गया।

Share This Article
Leave a Comment