पॉलिटिकल पर्यटन के शिकार हुए तहसीलदार बीके मिश्रा। भ्रमण के दौरान हुई तबियत खराब। अस्पताल में भर्ती।
अब चुनाव आ गया है ,नेताओ ने जो किया है और जो नही किया है उसका ठीकरा किसी के सिर फोड़ने का वक्त आ गया है। इसलिए फुल नेतागिरी शुरू हो गई है। आज हर गुट के लोग सांसद के साथ राजनैतिक पर्यटन कार्यक्रम में शामिल थे। जो एक दूसरे की जड़ में मट्ठा डालते रहे हैं वो भी सब साथ थे। उनकी नेतागिरी चमकनी चाहिए ,भले ही किसी को कुछ हो जाए। ऐसे में अधिकारी अभी तक परेशान ही रहेंगे जब तक आदर्श आचरण संहिता नही लग जाती। अभी तो तहसीलदार अस्पताल पहुंचे हैं,क्या पता नेताओ की स्वार्थपूर्ति में इस भीषण गर्मी में और कौन – कौन ,कहां पहुंचे।