पुलिस ने कराया समझौता ।पोस्टमार्टम तक कराना जरूरी नही समझा।
बरेली के बहेड़ी कोतवाली क्षेत्र के मण्डनपुर गांव रहने वाले म्रतक युवक पर गांव के किराना दुकानदार के राशन के रुपये बकाया थे ।जिसको लेकर किराना दुकानदार ने म्रतक युवक से बकाया रूपये देने को कहा जिस पर युवक ने रुपये देने के लिए कुछ वक्त मांगा था ।इतना सुनते ही किराना दुकानदार आग बबूला हो गया और अपने साथियों के साथ मिलकर युवक को बुरी तरह से पीटने लगे ।
दुकानदार व उसके साथियों ने युवक को पीट पीटकर अधमरा कर दिया ।जिसके बाद गांव के लोगो ने बीच बचाव कर दिया ।युवक के परिवार वाले उसे घायल अवस्था मे थाने ले गए जहाँ पर पुलिस व गांव के कुछ लोगो ने दुकानदार व युवक के बीच समझौता करा दिया ।लेकिन रात बीतने के बाद घायल युवक की हालत खराब हो गई तो परिवार वाले उसे बहेड़ी के निजी अस्पताल में भर्ती करा दिया ।
जहां पर युवक की हालत में कोई सुधार नही आया तो युवक को बरेली में राम मूर्ति मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया जहां पर इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई ।
युवक की मौत की सूचना मिलने पर बहेड़ी कोतवाली पुलिस भी गांव पहुच गई ।जहां पर बहेड़ी पुलिस ने मामले जांच करना भी उचित नही समझा ना ही म्रतक युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा उलटा मृतक के परिवार व आरोपी पक्ष का 12 लाख रुपये में समझौता करा दिया। जिसमे 2 लाख 50 हज़ार रुपये नगद म्रतक के परिवार वालो को दिलवा दिए ।बाकी 9 लाख 50 हज़ार रुपये तीन किस्तो में देने का समझौता करा दिया ।
बताया जाता है कि जैसे ही बीती शाम में म्रतक युवक का शव गांव जैसे ही पहुचा तो बहेड़ी कोतवाली पुलिस भी गांव में पहुच गई ।लेकिन पुलिस ने मौके पर जाकर ना तो कोई कार्यवाही की ना ही म्रतक युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा ।पूरी रात पुलिस मामले में समझौता कराने में जुटी रही ।आखिर कार पुलिस और समाज के ठेकेदार लोगो ने म्रतक युवक की जान की कीमत 12 लाख रुपये लगा दी ।जिसमे 2 लाख 50 हज़ार रुपये नगद म्रतक युवक के परिवार वालो को दे दिए गए ।बाकी 9लाख 50 हज़ार रुपये तीन किस्तो में देने का समझौता हो गया ।