कॉलेज डीन के द्वारा प्रस्तुत की गई व्यवस्थाओं की जानकारी
विदिशा//कोरोना को ध्यानगत रखते हुए आज मंगलवार को अटल बिहारी बाजपेई शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं श्रीमंत माधव राव सिंधिया जिला चिकित्सालय में पृथक-पृथक मॉकड्रिल हुई।
मॉकड्रिल के दौरान मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ सुनील नंदेश्वर के द्वारा मेडिकल कॉलेज के विभिन्न वार्डों में भ्रमण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया। उन्होंने बिस्तर क्षमता, आइसोलेशन बेड, ऑक्सीजन युक्त आइसोलेशन बेड, आईसीयू बेड और वेंटिलेटर, दवाओं सहित बेड उपलब्धता, मानव संसाधन डॉक्टर, नर्स, पैरामेडिक्स, आयुष डॉक्टर, आशा सहित अन्य फ्रंटलाइन कार्यकर्ता आंगनबाड़ी कार्यकर्ता तथा अन्य अमले की जानकारी दी गई है।
बेड की संख्या
मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ सुनील नंदेश्वर ने बताया कि मेडिकल कॉलेज में आइसोलेशन बेड की संख्या 30 है वहीं ऑक्सीजन युक्त आइसोलेशन बेड की संख्या 30 है इस प्रकार कुल आइसोलेशन बेड की संख्या 60 है।
वयस्कों के लिए वेंटीलेटर सहित आईसीयू बेड की संख्या 40 है एवं कुल बेड की संख्या 60 है। वयस्कों के लिए एचडीयू बेड की संख्या 40 तथा बाल चिकित्सा हेतु वेंटिलेटर सहित आईसीयू बेड की संख्या 15 है एवं कुल बेड की संख्या 45 है।
उपलब्ध मानव संसाधन डॉक्टर, नर्स, पैरामेडिक्स
मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ सुनील नंदेश्वर ने बताया कि कोरोना को ध्यानगत रखते हुए अटल बिहारी वाजपेई शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय में फैकल्टी डॉक्टरों की संख्या 110, एसआर और जेआर डॉक्टर्स की संख्या 80, नर्सिंग ऑफिसर स्टाफ की संख्या 296, पैरामेडिकल स्टाफ की संख्या 125 तथा अन्य स्टाफ की संख्या 12 है।
मानव संसाधन क्षमता
कोविड-19 प्रबंधन पर प्रशिक्षित स्वास्थ्य देखभाल कर्ता, गंभीर मामलों के प्रबंधन के लिए वेंटीलेटरी प्रबंधन प्रोटोकॉल में प्रशिक्षित स्वास्थ्य देखभालकर्ता, पीएसएसआई संयंत्री के संचालन में प्रशिक्षित स्वास्थ्य कार्यकर्ता आदि की जानकारी उपलब्ध कराते हुए मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ सुनील नंदेश्वर ने बताया कि टेक्निकल वेंटीलेटर स्टाफ की संख्या 08, नर्सिंग स्टाफ की संख्या 296 तथा पैरामेडिकल स्टाफ की संख्या 125 है।
परीक्षण क्षमताएं
मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ नंदेश्वर ने बताया कि मेडिकल कॉलेज में कोविड-19 हेतु एक लैब है। आरटीपीसीआर किट बीटीएम (बीआईएएल) की संख्या 400, आरटीपीसीआर टेस्टिंग किट की संख्या 8400, आरएनए एक्सट्रेक्शन किट की संख्या 334 तथा रैपिड एंटीजन किट की संख्या 200 है।
मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ नंदेश्वर ने चिकित्सा रसद आवश्यक दवाओं की उपलब्धता स्टेयायड, एनोक्सापरिन, रेमेडिसविर, टॉसिलिजूमैब और अन्य सहायक दवाएं और तरल पदार्थ इत्यादि की जानकारी देने के साथ-साथ वेंटीलेटर कार्यात्मक पीपीई किट एन 95 मास्क, नेबुलाइजर और ऑक्सीमीटर इत्यादि की जानकारी दी है।
मेडिकल ऑक्सीजन
ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, ऑक्सीजन सिलेंडर, पीएसए प्लांट, लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन स्टोरेज टैंक, मेडिकल गैस पाइपलाइन सिस्टम इत्यादि की जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि डी टाइप ऑक्सीजन सिलेंडर की संख्या 161, बी टाइप ऑक्सीजन सिलेंडर की संख्या 42, लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन स्टोरेज 12 किग्रा. की संख्या एक, पीएसए 1000 एलपीएम की संख्या एक तथा एमजीपीएस वर्किंग की संख्या एक है।
सिविल सर्जन सह अधीक्षक डॉ संजय खरे ने भी जिला चिकित्सालय में किए गए प्रबंधो की मॉकड्रिल कर जायजा ही नही लिया बल्कि आवश्यक जबावदेंही अधीनस्थों को सौंपी है।