जिला कटनी. सरकार की मंशा यह है कि सभी पंचायतों के ग्रामों को चिन्हित कर सामुदायिक भवन का निर्माण कार्य कराया जाए ताकि वहां पर रहने वाले परिवारों को विशेष अवसरों पर समुदायिक भवन का उपयोग कर सकें। सरकार ने इस योजना पर लाखों-करोड़ों रुपए खर्च कर रही है जानकारों के मुताबिक भारत के भौगोलिक केंद्र बिंदु करौंदी पंचायत बम्हनी पर तीस लाख की कार्ययोजना से समुदायिक भवन का निर्माण कार्य कराया जा रहा तकरीबन दो वर्ष से निर्माण कार्य चल रहा है वो भी अधर पर लटका है। खास बात यह है कि क्षेत्र के जिला सदस्य अजय गौंटिया समुदायिक भवन का निरीक्षण करने पहुंचे तो वहां के मजदूर महिलाओं ने बताया की प्रतिदिन की मजदूरी 150 रूपए मिलती है एवं पुरुष वर्ग मजदूरों को 190 रूपए दी जाती है विभाग भेदभाव कर रहा है। मजदूरों के हितों को लेकर व भवन में घटिया सामग्री लगाने के संबंध में संबंधित इंजीनियर आरइएस विभाग के.के.गुप्ता को फोन के माध्यम से जानकारी लेकर फटकार लगाई है और कहा गया की निर्माण कार्य में लापरवाही नहीं बरती जायेगी।