खबर जिला बरेली तहसील फरीदपुर से है जहां बे मौसम बारिश से उदय संक्रामक बीमारियों को झोलाछाप और निजी अस्पताल मोहरा बनाकर युवाओं के साथ मासूमों की जिंदगी से खेल रहे हैं जिसमें डॉक्टर की सह पर लैब संचालक भी गलत रिपोर्ट देने से बाज नहीं आ रहे हैं लैब की गलत रिपोर्ट और डॉक्टर का गलत इलाज मासूम को मौत के मुहाने पर ले गया मासूम की मौत से गरीब के घर में कोहराम मचा हुआ है पीड़ित करीब ने डॉक्टर और लैब संचालक पर कार्यवाही को लेकर एसडीएम से गुहार लगाई है!
नगर से लेकर देहात तक खांसी जुकाम बुखार और डेंगू का कहर जारी है जिसके चलते बुखारा रोड स्थित लॉन्गपुर ग्राम वासी जोगेंद्र पाल उर्फ राजू के 4 वर्षीय बेटी अधिकांश की 11 नवंबर को अचानक तबीयत खराब हो गई वह मासूम को लेकर स्टेशन रोड स्थित एक निजी अस्पताल इलाज कराने गए जहां डॉक्टर ने दवा लिखने के बाद चेकअप कराने को नगर की गंगाराम पैथोलॉजी भेज दिया जो स्वयं को बाल रोग विशेषज्ञ होना बता रहा है जांच का विषय है जहां उसकी जांच हुई जिसमें लैब संचालक ने लीवर की गलत रिपोर्ट देकर नॉर्मल दिखा दी रिपोर्ट डॉक्टर को दिखाइए डॉक्टर नेम बच्चों को ठीक करने का भरोसा देकर इलाज शुरू कर दिया लेकिन गलत इलाज से बीमार मासूम की तबीयत बिगड़ने लगी तो डॉक्टर ने बरेली के बाल रोग विशेषज्ञ डॉक्टर गिरीश अग्रवाल को दिखाने का दबाव बनाया 23 नवंबर को गरीब अपने मासूम को लेकर बरेली के कई बाल विशेषज्ञों के पास गया लेकिन सभी ने जवाब दे दिया फिर भी वह अपने बेटे को लेकर रोहिलखंड अस्पताल पहुंचा जहां डॉक्टर ने द्वारा जांच कराई जिसमें लिवर डैमेज पाया गया और 24 नवंबर को मासूम की मौत हो गई मासूम के परिजनों का आरोप है डॉक्टर और पैथोलॉजी लैब संचालक की मिलीभगत से उसके बेटे की मौत हुई है पीड़ित ने एसडीएम अजय कुमार उपाध्याय दोनों पर कानूनी कार्रवाई करने की गुहार की है एसडीएम ने सीएचसी अधीक्षक डॉक्टर बासित अली को मामले की जांच कर कार्यवाही का निर्देश दिया है बता दे इसी निजी अस्पताल के डॉक्टर द्वारा पूर्व में भी कई मामले हो चुके हैं लेकिन स्वास्थ्य विभाग हरकत में नहीं आया जिससे डॉक्टर पैथोलॉजी लैब से गलत रिपोर्ट लगाकर मोटी कमाई कर रहा है जो मासूमों के लिए नासूर बना हुआ है!
डॉक्टर के गलत इलाज ने छीन ली मासूम की जिंदगी ,कार्यवाही की मांग-आँचलिक ख़बरें-रियाज अली

Leave a Comment
Leave a Comment