झाबुआ में सुनार की दुकान से सोने की चेन चोरी करने वाले ईरानी गैंग का पर्दाफाश-आंचलिक ख़बरें-राजेंद्र राठौर

News Desk
2 Min Read
sddefault 27

 

झाबुआ रुनवाल बाजार कृतिरत्न ज्वेलर्स के मालिक मनोज सोनी द्वारा, 10 अप्रैल को ज्वैलरी स्टॉक चेक करने पर, सोने की चेन कम पाई गई। दुकान में लगे सीसीटीवी फुटेज चेक करने पर 2 अप्रैल को दोपहर में एक व्यक्ति द्वारा, बातों में लगा कर, सोने की चैन की थेली (जिसमें 10 चेन थी) अपनी जेब में रखते हुए पाया गया। फरियादी मनीष सोनी द्वारा थाना कोतवाली में अपराध पंजीबद्ध कराया गया।
पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता के द्वारा सीसीटीवी फुटेज में दिख रहे अपराधी को पकड़ने के लिए, थाना प्रभारी कोतवाली को निर्देश दिए गए। प्रारंभिक जांच में पता चला सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा, अपराधी ईरानी गैंग के हो सकते हैं, पुलिस द्वारा जांच पड़ताल करने पर उक्त व्यक्ति सेंधवा जिला बड़वानी में देखा गया, यह सूचना प्राप्त हुई। जिस पर झाबुआ पुलिस द्वारा सेंधवा जिला बड़वानी पहुंचकर संदिग्ध व्यक्ति की तस्दीक की गई. जानकारी पुख्ता होने पर आरोपी असगर पिता रशीद अली, सैयद मुसलमान निवासी देवझिरी कॉलोनी सेंधवा जिला बड़वानी को गिरफ्तार किया गया। शक्ति से पूछताछ करने पर, आरोपी ने जुर्म कबूल करते हुए बताया, जहां वारदात को अंजाम देना होता है, हम पहले मारेगी करते हैं और वारदात को अंजाम देते हैं।
उक्त घटना का खुलासा करने में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक संजय रावत, उप निरीक्षक राम सिंह चौहान सहायक उपनिरीक्षक जगदीश, महावीर वर्मा, प्रधान आरक्षक रमेश आरक्षक रतन, मनोहर, गमतु, मुकेश, रूप सिंह मनीष पाटीदार, महेश, संदीप, दीपक का सराहनीय योगदान रहा.

Share This Article
Leave a Comment