उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने चुनावी जनसभा को सम्बोधित किया-आँचलिक ख़बरें-राहुल गुप्ता

Aanchalik Khabre
4 Min Read
maxresdefault 100

उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने फर्रुखाबाद में चुनावी जनसभा मैं समाजवादी पार्टी पर हमला करते हुए कहा कि साइकिल पहले चरण में पंचर हो गई है यह गुंडों माफियाओं की पार्टी है भाजपा पिछड़ों दलितों गरीब बेसहारा लोगों की पार्टी है 2017 के चुनावों में प्रदेश की जनता ने सभी राजनीतिक दलों को पराजित करते हुए कमल खिलाया था इस चुनाव में भी आप भाजपा को भारी मतों से जीत दिलाएंगे

सपा, बसपा, कांग्रेस एक होकर भी नही रोक सकते. मोदी को रोकने के लिए सभी एक हुए. 60 साल तक दिल्ली में कांग्रेस में और यूपी में सपा और बसपा ने देश और प्रदेश को लूटने का काम किया. बीजेपी ने प्रदेश में पिछले 5 साल में विकास सीमा को पार किया. पहले बिजली आती नही थी. बीजेपी की सरकार में बिजली जाती नही. अखिलेश 3 सौ यूनिट बिजली फ्री देंगे. आपकी सरकार में यूपी में लोग तारो पर कपड़े सुखाते थे. सपा गुंडों और माफियाओ चोरो की सरदार पार्टी है. सपा सरकार में चोर तार काट लर जाते थे. आज विकास हो रहा है. लेकिन पहले चरण में ही सरकार में आने के सपने बंद हो गए. चेहरे पर अभी से 12 बज रहे है. गरीब माता बहनों और मजदूर को प्रदेश और केंद्र सरकार पूरी तरह से समर्पित किया. यूपी में बुआ और भतीजे की सरकार 15 साल रही. लेकिन किसानों के खातों में कभी पैसा नही आया. लेकिन बीजेपी सभी किसानों के खाते में आज 2 हजार रुपये किसानों के खाते में आ रहे है. पहेली पारी में अभी बीजेपी ने ट्रेलर किया है. अब दूसरी पारी पूरी पिक्चर होगी. किसानों के नलकूप बिजली अब किसानों ने लिए फ्री करने जा रहे है. गाँव गाँव मे कैम्प लगवा कर पेंशन सभी की बनाई जाएगी. आजादी के बाद जहाँ बिजली नही पहुची. लेकिन हमने घरों में उजाला किया. अखिलेश कोरोना की नही बीजेपी की बैकशीन बताते रहे. कमल का बटन दबा कर सपा को जनता बैकशीन लगाने का काम करेंगे. और सपा को समाप्त बादी पार्टी बनाने का काम जनता करेगी. राम लला का भव्य मंदिर बनाने का सरकार का वादा पूरा किया. हर गरीब को बीजेपी सरकार में सरकार की योजनाओं के सभी लाभ घर घर पहुचाये गए. साइकल तो पंचर हो गयी. लेकिन उसके पुर्जे अब खोलना है. 15 करोड़ लोगों को निशुल्क राशन बीजेपी दे रही है. सपा बसपा कॉग्रेस अगर सरकार में होती तो यह राशन नही भाषण देकर चले जाते. सपा सरकार में जमीनों पर खुले आम कब्जे हो रहे. जिस गाड़ी में सपा झंडा उस गाड़ी में बैठा गुंडा बुल्डोजर और जेसीबी दोनो अभी खड़े है. लेकिन 10 मार्च के बाद गुंडे और माफिया तैयार रहे. अबकी बार 300 पर सीटे बीजेपी लाकर सरकार बनाने जा रही है. जेल में बंद लोगो को टिकर गुंडों को टिकट दिया. सपा बसपा कॉग्रेस का बैरियर अगर नही हटता तो जम्मू से धारा 370 भी नही हटती. 100 में 60 हमारा है 40 में बटवारा है. राम भक्तो पर लोगो ने गोली चलवाई कल्याण सिंह ने रामभक्तो के लिए राम के चरणों मे अपनी कुर्शी चढ़ाई. अखिलेश यादव ने कल्याण सिंह को श्रद्धांजलि तक नही दी. 60 साल से ऊपर की महिलाओं को रोडबेज बसों में फ्री यात्रा कराएगी. बीजेपी सरकार विकास के लिए लक्ष्मी साइकल और हाथी और पंजे पर नही आती. लक्ष्मी केवल कमल के फूल पर आती है – केशव प्रसाद मौर्य.

Share This Article
Leave a Comment