ग्राम पंचायत हरसी मैं निवासरत सहरिया जनजाति महिला मुखिया सदस्यों ने शुक्रवार को एकता परिषद के बैनर तले आहार अनुदान राशि स्वीकृत कर प्रतिमाह दिए जाने की मांग करते हुए जनपद कार्यालय पहुंचकर पंचायत निरीक्षक अनिल सिंह भदौरिया को ज्ञापन सौंपा है , सौंपे गए ज्ञापन में उल्लेख किया गया है कि, राज्य सरकार द्वारा सहरिया आदिवासी जनजाति की महिलाओं में एनीमिया की बीमारी को दूर करके उन्हें सुपोषण दिया जाए जिससे उक्त जाति समुदाय की महिलाओं द्वारा बच्चों को जब जन्म दिया जाए तो उनमें कुपोषण जैसी गंभीर बीमारी उत्पन्न न हो। इस उद्देश्य को लेकर सरकार द्वारा प्रदेशभर की प्रत्येक सहरिया आदिवासी जनजाति अकबर की महिलाओं को सुपोषण के लिए हर महा 1000 की राशि दिए जाने का प्रावधान निर्धारित किया गया था। लेकिन ग्राम की कुछ महिलाओं को इसका लाभ मिल रहा है तो इसके लाभ से ग्राम की दर्जनों महिलाएं पिछले 2 साल से वंचित हो रही हैं जिन की स्वीकृति कर उन्हें हर माह पोषण आहार राशि प्रदाय की जाए।