प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों को दिए बधाई पत्र, हितग्राहियों ने भी किया धन्यवाद-आंचलिक ख़बरें-कपिल धाकड़

News Desk
By News Desk
3 Min Read
WhatsApp Image 2022 01 28 at 7.02.06 PM

शिवपुरी, 28 जनवरी 2022/ प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत गरीब परिवारों का पक्के आवास का सपना पूरा हो रहा है शुक्रवार को आयोजित कार्यक्रम में हितग्राहियों को राशि वितरण की गई। मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा 3.50 लाख हितग्राहियों के नवीन आवासों के निर्माण के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) में 3 लाख 50 हजार हितग्राहियों को स्वीकृत नवीन आवासों के लिये उनके खाते में प्रथम किश्त की 875 करोड़ रूपये की राशि अंतरित की गयी।राज्य स्तरीय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने संबोधित किया। राज्य स्तरीय कार्यक्रम का प्रसारण सभी जिलों में किया गया। यहां शिवपुरी के एनआईसी कक्ष में कार्यक्रम में हितग्राही शामिल हुए और मुख्यमंत्री को सुना।WhatsApp Image 2022 01 28 at 7.02.04 PM यहां शिवपुरी एनआईसी कक्ष में आयोजित कार्यक्रम में हितग्राहियों को बधाई पत्र दिए गये। लोक निर्माण विभाग राज्य मंत्री श्री सुरेश धाकड़, पूर्व विधायक व कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त श्री जसवंत जाटव, पूर्व विधायक व राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त श्री प्रहलाद भारती, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री उमराव मरावी, अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री महेंद्र जैन, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष श्री मुन्नालाल कुशवाह, श्री हरवीर रघुवंशी सहित अन्य अधिकारी और हितग्राही एन आई सी कक्षा में उपस्थित थे। अतिथियों द्वारा हितग्राहियों को बधाई पत्र दिए गए। हितग्राहियों ने भी बधाई पत्र मिलने पर धन्यवाद दिया और कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के माध्यम से उनके पक्के घर का सपना पूरा हुआ है।

कार्यक्रम के दौरान इन हितग्राहियों को दिए गए बधाई पत्र
एनआईसी वीडियों कॉन्फेसिंग कक्ष में आवास पूर्ण होने पर बधाई पत्र प्राप्त करने वाले हितग्राहियों में नोहरीकलां निवासी पंचम आदिवासी, भागीरथ आदिवासी, नरेन्द्र आदिवासी, संता आदिवासी, कमर सिंह आदिवासी, शिवसिंह आदिवासी एवं सिंहनिवास निवासी सुमरन वंजारा शामिल है।

जिले में लगभग 25 हजार 780 हितग्राहियों को मिले बधाई पत्र
शिवपुरी जिले में 587 ग्राम पंचायतों के लगभग 25 हजार 780 हितग्राहियों को उनके आवास पूर्ण होने पर बधाई पत्रों का वितरण किया गया। जिसमें तहसील शिवपुरी के 2 हजार 52 हितग्राही, पोहरी के 3 हजार 156 हितग्राही, कोलारस के 3 हजार 943 हितग्राही, बदरवास के 4 हजार 305 हितग्राही, नरवर के 2 हजार 162 हितग्राही, करैरा के 528 हितग्राही एवं पिछोर तहसील के 6 हजार 181 हितग्राही शामिल है।WhatsApp Image 2022 01 28 at 7.02.05 PM

Share This Article
Leave a Comment