चित्रकूट। ईद के त्योहार पर चित्रकूट जनपद में ईद की नमाज़ ईदगाह में अदा की गई है। जहाँ पेश इमाम मुफ़्ती सलाउद्दीन साहब ने हजारों मुसलमान भाईयो को ईद की नमाज़ अदा कराई है। मुसलमान भाई से गले मिलकर उनको ईद की बधाई दी है।आपको बता दे कि यह ईद की नवाज 2 साल बाद इस तरह पढ़ी गई है। अभी तक को भी कल के चलते कोविड-19 यमो का पालन करते हुए ईद की नमाज अदा की जाती थी। बता दें कि कर्वी शहर मुख्यालय स्थित ईद की नमाज कजियाना मस्जिद की ईदगाह पर की ईद की नवाज अदा की गई। हजारो की संख्या में नमाजी पहुँचे है जँहा नामज पढ़ कर देश के लिए चैन अमन की दुआ मांगी है। इस बीच सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अपर एसपी शैलेंद्र कुमार राय व सीओ सिटी शीतला प्रसाद पांडे सहित पुलिस बल मौजूद रहा। जो सभी नमाजियों को ईद की मुबारकबाद दी है। इस बीच पूर्व बीजेपी सांसद भैरो प्रसाद व सपा जिलाध्यक्ष अनुज यादव ने भी मस्जिद पहुँचकर मुसलमान भाईयो से गले मिलकर ईद की दिली मुबारकबाद दी है। चित्रकूट जनपद मुख्यालय समेत राजापुर, पहाड़ी, मानिकपुर, बरगढ़, मऊ, सरैंया, भरतकूप व शिवरामपुर की मस्जिदों में नवाज पढ़ने के बाद दिली मुबारक किया। ईद के त्यौहार में मुसलमान भाइयों में खुशी की लहर देखने को मिली।