जामुनचुआ बीट जंगल में वयस्क नर तेंदुए का शिकार करने वाले एक आरोपी को भेजा गया जेल, चार आरोपी फरार
जिला कटनी. ढीमरखेड़ा वन परिक्षेत्र के खमतरा सर्किल अंतर्गत, जामुनचुआ बीट के जंगल में वयस्क नर तेंदुए का शिकार करने वाले, एक आरोपी को न्यायालय ने गुरुवार देर शाम को जेल भेज दिया है।वन विभाग की पूछताछ में आरोपी श्याम सिंह पिता सुंदर सिंह ने बताया कि, पांच साथियों ने मिलकर करंट लगाया था। तेंदुए की मौत होने के बाद उसे, जंगल में फेंक दिया।आरोपी की निशान देही पर वन अमले ने घटना में उपयुक्त औजार सहित, अन्य सामग्री को भी जब्त किया है। आपको बता दें ढीमरखेड़ा वन परिक्षेत्र अधिकारी, आर थिरुकुरल व विशेष कर्तव्य वन क्षेत्रपाल अजय मिश्रा ने बताया, ढीमरखेड़ा वन परिक्षेत्र के खमतरा सर्किट अंतर्गत, जामुनचुआ बीट के कक्ष क्रमांक पीएफ 384 में, बीते मंगलवार रात को एक वयस्क नर तेंदुए का शव, मृत अवस्था में मिलने के बाद, डीएफओ रमेशचंद्र विश्वकर्मा के निर्देशन में वन विभाग मौके पर पहुँचा। संबंधित क्षेत्र को सील किया।दूसरे दिन बुधवार को जबलपुर से डॉग स्क्वायड की टीम बुलाकर रेस्क्यू किया।जिसके बाद खैरानी निवासी श्याम सिंह को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। वन अमले ने बताया कि, जिन लोगों ने तेंदुए का शिकार किया हैं, उनमें तीन लोग (सीताराम सिंह, मायाराम सिंह, वीरन सिंह सहित एक अन्य )अभी फरार है,जबकि एक आरोपी को जेल भेजा गया। तेंदुए का शिकार करने वाले सभी आरोपियों के खिलाफ, वन विभाग ने वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम के तहत, प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई किया है।कार्रवाई के दौरान डिप्टी रेंजर शकुंतला गौंड,मोहम्मद खालिक,विनोद प्यासी, बीट गार्ड विनीश सिंह, वनरक्षक अशोक कोल,कमलेश बर्मन, रोहित कोल, शुभम पाण्डेय, राजेश शर्मा,पवन शर्मा, राजेश सोनी,प्रदीप तिवारी सहित बड़ी संख्या में वनकर्मी शामिल रहे।