दतिया/ सम्राट अशोका फिल्म प्रोडक्शन के बैनर तले बन रही फिल्म स्माइल हार्ट की शूटिंग पीतांबरा माई की नगरी दतिया की खूबसूरत लोकेशन पर फिल्माए जा रही हैं
फिल्म के लेखक, निर्देशक,डॉ बालकृष्ण कुशवाहा ने बताया कि बॉलीवुड अभिनेता एवं अभिनेत्रीयो की अदाकारी फिल्म स्माइल हार्ट में दर्शकों को रोमांचित करने वाली होगी
फिल्म को देखकर दर्शक टेंशन फ्री होगे
बॉलीवुड अभिनेता राहुल रॉय फिल्म से कमबैक कर रहे हैं इनका किरदार बहुत ही दर्शकों को प्रभावित करने वाला किरदार है
साथी कलाकारों में आरिफ सहडोली, मुस्कान,निहारिका तिवारी ,शिवम शुक्ला ,बबीता शेखावत, शिशुपाल ठाकुर, अमित गोस्वामी ,मंगल पाल,शशीकांत शर्मा, रंजीत , चेतना अग्रवाल , दीपक कौशल ,नरेन्द्र सक्सेना का किरदार और अदाकारी दर्शकों को इंटरटेनमेंट के साथ टेंशन फ्री रहने की कला सिखाएंगे
दुनिया में लोग तनाव भरा जीवन यापन कर रहे हैं
उनके जीवन में बदलाव लाने में फिल्म स्माइल हार्ट अहम भूमिका निभाएगी
फिल्म में संगीतकार एवं गीतकार डॉ संदीप भगत के गीत ,इंपीरियल फिल्म एंड स्टूडियो टीम के डी ओ पी रोहित चौहान , प्रेस शर्मा व साथी कलाकार अपनी अपनी भूमिका से दर्शकों को बहुत ही प्रभावित करेंगे
स्माइल हार्ट फिल्म की शूटिंग पीतांबरा माई की खूबसूरत लोकेशन पर चल रही है-आंचलिक ख़बरें-मनीष गर्ग

Leave a Comment Leave a Comment