मुंबई में होटल खोलने के लिए करने लगें तस्करी बरेली एयरपोर्ट पर पकड़े गए-आंचलिक ख़बरें-एजाज हुसैन

Aanchalik Khabre
3 Min Read
WhatsApp Image 2022 06 02 at 9.10.43 AM

 

बरेली के सिविल एयरपोर्ट पर दो तस्करों ने सुरक्षा व्यवस्था सवाल खड़े कर दिए गनीमत रही की दोनो तस्कर फ्लाइट में बैठने के बाद वापस एयरपोर्ट पर लौट आए ।जहां पर सुरक्षा कर्मियों को शक होने पर दोनो तस्करों की तलाशी ली तो उनके जूते के सोल में 400 ग्राम सोने का पावडर मिला ।जिसके बाद सुरक्षा कर्मियों ने दोनो को स्थानीय पुलिस के हवाले कर दिया।

मिली जानकारी के मुताबिक रामपुर के मोहल्ला हाजीपुर निवासी जुनैद व आमिर मुंबई जाने के लिए बरेली एयरपोर्ट पर पहुचे थे ।
जुनैद व आमिर ने एयरपोर्ट के सुरक्षा कर्मियों को चकमा देकर मुंबई जाने वाली फ्लाइट पर बैठ गए ।तभी अचानक फोन आता है ये दोनों कह कर फ्लाइट में से उतरने लगते है कि उनके पिता की तबियत खराब हो गई है ।जिसके जुनैद आमिर एयरपोर्ट पर वापस आते समय सुरक्षा कर्मी उन्हें रोक कर पूछताछ करते है जिसमे दोनो सुरक्षा कर्मियो के सवालों के जबाब नही दे सके तो सुरक्षा कर्मियों ने दोनो की तलाशी ली तो जूते के सोल में 400 ग्राम सोने का पाउडर मिला ।मामला तस्करी का होने के कारण एयरपोर्ट के सुरक्षा कर्मियों ने स्थानीय पुलिस सूचना दी ।
पुलिस ने दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो जुनैद और आमिर ने बताया कि दुबई से सोने का पाउडर जूते के सोल में छिपाकर लाये थे जिस पैकेट में इसे रखा था उस पर केमिकल लगा दिया था जिसके कारण एयरपोर्ट मेटल डिटेक्टर इसे स्कैन नही कर सका और हम लोग आसानी से इसे भारत ले आये ।

आरोपियों ने बताया कि मेरा फुफेरा भाई असीम मुंबई में रहता है जहां पर हम लोग होटल खोलना चाहते थे इसलिए हम लोगो ने सोने की तस्करी शुरू कर दी ।जिससे कि मुंबई में होटल खोलने के पैसे जुटा सके ।
पूछताछ के दौरान जब जुनैद आमिर ने पुलिस को बताया कि इन लोगो ने बरेली एयरपोर्ट के सुरक्षा कर्मियों को चकमा देकर मुंबई जाने वाली फ्लाइट पर बैठ गए थे लेकिन अचानक डील कैंसिल हो गई और हमे वापस लौटना पड़ा ।
जिसके कारण एयरपोर्ट के सुरक्षा कर्मियों को हम पर शक हो गया था जब उन लोगो ने हमारी तलाशी ली तो सब सामने आ गया ।

फिलहाल मामले में पुलिस ने जुनैद, आमिर व उसका फुफेरा भाई आसिम का नाम भी एफआईआर में शामिल किया है।पुलिस का मानना है कि ये दोनों पेशेवर तस्कर है और काफी समय से ये काम करते चले आ रहे है ।
वही मामले एस एस पी रोहित सिंह सजवाण ने बताया कि दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। आरोपियों को देखकर साफ लग रहा है कि दोनों पेशेवर हैं। आरोपियों से जुड़े दूसरे लोगों के बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है।

Share This Article
Leave a Comment