दबंगों की दबंगई से त्रस्त परिवार गाँव से पलायन करने को मजबूर-आँचलिक ख़बरें-रियाज अली

News Desk
By News Desk
2 Min Read
maxresdefault 69

जिला बरेली में थाना भुता अन्तर्गत ग्राम नबदिया में रहने बाली पूर्व प्रधान दीपशिखा के पति दीपक सिंह ने उच्चाधिकारियों को प्रार्थना के माध्यम से बताया कि उसके पिता पँचम सिंह थाना प्रभारी द्वारा फुजूल में थाने पर बैठाकर मानशिक रूप से प्रताड़ित कर परिजनों के प्रति गन्दी गालियाँ देने के साथ जबरन समझौता करने का दबाव बनाने की बात बताई इसके अलावा पीड़ित ने यह भी बताया कि बरेली-बीसलपुर रोड स्थित 22 बीघा खेत में ही पीड़ित परिवार का मकान बना है शेष खेत में मौजूद धान की फसल के बराबर में स्थित ईंट भट्टा से 11,नवम्बर को गाँव के ही अशोक पुत्र राजपाल, बिपिन पुत्र अशोक,राजपाल पुत्र जंगी सिंह और नरेश पाल पुत्र राजेन्द्र सिंह द्वारा धान की फसल में ट्राली खड़ी कर ईंटे भरने से नष्ट हुई फसल का विरोध करने पर गन्दी गालियाँ देते हुए मार पीट की जिसमें अशोक ने ईंट भरने बाली लोहे की परचइ दाहिने पैर में मारकर घायल कर दिया किसी तरह शिकायतकर्ता हमलाबरों के चुँगल से जान बचाकर घर घर के अन्दर पहुँचा जहाँ पीछे से उक्त दबंग घर में घुस गए जिन्होंने लातघूँसों व लाठी डण्डों से मारापीटा पीड़ित की चीखपुकार सुन पहुँचे हरीश आदि ने बमुश्किल बचाया और आनन-फानन में इलाज हेतु आदित्य पालीक्लिनिक में ले जाया गया जहाँ इलाज के दौरान उक्त सभी हमलाबरों ने पुनाःचाकू,फरसा आदि से हमला कर घायल कर दिया जहाँ उक्त घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई पीड़ित उक्त घटना की रिपोर्ट लिखवाने थाना भुता पहुँचा जहाँ राजनैतिक दबाव के चलते पुलिसकर्मियों ने एक सादा कागज पर हस्ताक्षर कराने के साथ समझौते का दबाव बनाया गया जिस पर पीड़ित तैयार न हुआ और अपराध सँख्या 355/21 धारा 323, 504,और 506 के तहत दर्ज करने के गिरफ्तारी नहीं की है बल्कि पुलिसकर्मियों द्वारा पीड़ित को ही डराया धमकाया इस कृत्य से त्रस्त होकर पीडत ने एडीजी जोन बरेली को शिकायती पत्र देकर कार्यवाही की माँग की है।

Share This Article
Leave a Comment