यूपी के बरेली में बहेड़ी कोतवाली क्षेत्र में युवती की हत्या के मामले में पुलिस ने किया खुलासा ।भाड़े के हत्यारों को डेढ़ लाख की सुपारी देकर सगे भाई ने माँ व पत्नी के साथ मिलकर कराई थी बहन की हत्या।पुलिस ने मामले में छह में से चार लोगों को किया गिरफ्तार जबकि दो आरोपियों की तलाश में लगी है ।
दरअसल बहेड़ी में 12 मार्च को हाइवे किनारे एक युवती का शव मिला था ।शव के पास से मिले मोबाइल से युवती की शिनाख्त बहेड़ी के नदेली गांव की हेमलता उम्र 28 बर्ष के रूप में की गई थी ।
पुलिस ने जब मामले की जांच शुरू की तो गांव से पता चला कि जमीन को लेकर भाई बहन में में विवाद हो गया था जिसमे युवती का भाई आये दिन उसके साथ मारपीट करता था ।
पुलिस ने हेमलता के भाई को हिरासत में लेकर जब पूछताछ की तो आरोपी भाई ने बताया कि हेमलता के पिता के पास 21 बीघा जमीन थी जो उनके मरने के बाद सात बीघा जमीन हेमलता के नाम पर हो गई ।
घरवाले चाहते थे कि युवती अपनी सात बीघा जमीन भाई को दे दे ।लेकिन मृतका जमीन देने को तैयार नही हुई ।लेकिन मृतका का कहना था कि शादी के बाद जमीन अपने भाई के नाम मे करा देंगी।
लेकिन मृतका के भाई को लगा शादी के बाद उसकी बहन जमीन उसे नही देगी ।
मृतका का भाई के साथ विवाद बढ़ता चला गया ।जिसके बाद भाई ने अपने बड़े भाई ,भाभी व माँ के साथ मिलकर उसकी हत्या की योजना बना डाली ।
युवती के भाई ने भाड़े के हत्यारे बुलाकर वारदात को अंजाम दे दिया ।
आरोपी भाई ने बताया कि उसने तीन लोगो को डेढ़ लाख रुपये में बहन की हत्या की सुपारी दी थी ।
हत्या वाली रात में उन लोगो ने घर मे आकर सो रही बहन का गला दबाकर उसकी हत्या कर दी ।
हत्या के बाद भाड़े के हत्यारों ने बहेड़ी वाईपास हाइवे किनारे उसका युवती का शव फेक दिया था ।
दुर्घटना दिखाने के लिए हत्यारों ने युवती के शव पर गाड़ी का पहिया चढ़ा दिया था जिसमे यह लगे कि दुर्घटना में उसकी मौत हुई है ।
लेकिन युवती पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला दबाकर मौत होने की बात सामने आई ।
फिलहाल मामले में चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार करके जेल भेज दिया जबकि अन्य आरोपियों की तलाश में पुलिस जुटी हुई है।