जिला स्वास्थ्य समिति शासी निकाय की बैठक-आंचलिक ख़बरें-अश्विनी कुमार श्रीवास्तव

News Desk
4 Min Read
WhatsApp Image 2022 05 12 at 4.16.10 PM

चित्रकूट। जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति शासी निकाय की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई।
जिलाधिकारी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मऊ व राजापुर को एफ0आर0यू0के रूप में क्रियान्वित करते हुए जल्द से जल्द सिजेरियन प्रसव कराए, लोहदा व बिहरवा में प्रसव कार्यक्रम प्रारंभ कर दिया गया है, ई- कवच एप्स, आशा एवं आशा संगिनी के लिए एक माह को प्रोत्साहन राशि दिए जाने के संबंध में, आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना, मातृ स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत संस्थागत प्रसव हेतु निःशुल्क भोजन की सुविधा उपलब्ध कराए जाने हेतु, हेल्थ वेलनेस सेंटर, इसके पश्चात राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत संचालित कार्यक्रम की प्रगति की समीक्षा में गर्भवती महिलाओं का चिन्हाकन एवं उपचार की स्थिति, ए0एन0सी0 रजिस्ट्रेशन, प्रसव की स्थिति, मातृ वंदना योजना, ब्लॉक वाइज टारगेट, उत्तर प्रदेश हेल्प डेस्क बोर्ड, मंत्रा एप्स, एक कदम सुरक्षित मातृत्व की ओर अभियान, मातृ-मृत्यु समीक्षा, कार्यरत आशाओं की स्थिति, रोगी कल्याण समिति बैठक स्थिति, राष्ट्रीय अंधता निवारण कार्यक्रम, राष्ट्रीय कुष्ठ निवारण कार्यक्रम, राष्ट्रीय क्षय रोग नियंत्रण कार्यक्रम, जन्म मृत्यु पंजीकरण, जन्म मृत्यु पंजीकरण क्रमिक उपलब्धि, संस्थापक एवं घरेलू प्रसव आदि विभिन्न बिंदुओं की समीक्षा की गई। उन्होंने कहा कि आप लोग डाटा सही से फीडिंग करें हमें सही दिशा में चलना है। उन्होंने यह भी कहा कि एक टाइम लाइन व माइक्रो प्लान बनाकर कार्य करें तथा इसमें कितनी प्रगति हुई है उसको देखें। उन्होंने कहा जब तक आप लोग नहीं देखेंगे तब तक कार्य गुणवत्तापूर्ण नहीं होगा।
उन्होंने सभी प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों से कहा कि सभी चिकित्सालय पर दवाओं आदि की उपलब्धता रहे उन्होंने कहा कि जिन सीएचसी/पीएचसी के अंतर्गत हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में सुबिधाएं है वहां पर डिलीवरी की व्यवस्था कराएं, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि डिलीवरी सेंटरों पर सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त रहें। सभी गर्भवती महिलाओं की डिलीवरी शासकीय चिकित्सालय पर हों प्राईवेट अस्पताल में नहीं होना चाहिए यह सुनिश्चित करें। आशा, एएनएम, आंगनबाड़ी कार्यकत्री को निर्देश दिए जाएं। सभी प्रभारी चिकित्सा अधिकारी समीक्षा करें कि डिलीवरी कम क्यों हो रही है। लाभार्थियों को समय से जननी सुरक्षा योजना का भुगतान कराएं
उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए कि जिन प्राथमिक व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर जिन जिन स्वास्थ्य विभाग के बिंदुओं में कमी है उनकी समीक्षा कर प्रगति बढ़ाई जाए उन्होंने यह भी कहा कि नीति आयोग के मुख्य बिंदुओं पर प्रगति कराएं ताकि जनपद की रैंकिंग में समस्या न हो। समय से डाटा फीडिंग कराएं, आयुष्मान गोल्डन कार्ड की प्रगति ठीक नहीं है इसे बढ़ाया जाए। कन्या सुमंगला योजना में जिन पात्र लोगों का आवेदन पत्र भराएं गये है उन्हें तत्काल लाभ दिलाया जाए। पुनरीक्षित पद्धति के आधार पर गर्भवती महिलाओं,प्रसव, जीवित जन्म एवं एक वर्ष पूर्ण कर चुके शिशुओं के लक्ष्य निर्धारित से संबंधित बिंदुओं की समीक्षा की।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अमित आसेरी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ भूपेश द्विवेदी, अपर जिलाधिकारी कुंवर बहादुर सिंह,जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राजीव रंजन मिश्र सहित संबंधित अधिकारी व प्रभारी चिकित्सा अधिकारी मौजूद रहे।

Share This Article
Leave a Comment