पूर्व मंत्री शरद यादव का हुआ भव्य स्वागत-आंचलिक ख़बरें-नजीर आलम

News Desk
1 Min Read
maxresdefault 156

पूर्व मंत्री शरद यादव देर शाम मधेपुरा जाने के दौरान सुपौल के अनंत प्रेरणा हॉस्पिटल परिसर में रुके जहाँ उनका भव्य स्वागत किया गया।

वही शरद यादव ने कहा सीएए, एनपीआर और एनआरसी यह बहुसंख्यक समाज आदिवासी दलित किसान आदि का वोट घटाने और देश के गिरती अर्थव्यवस्था बेरोजगारी, बेकारी को छुपाने और गरीब का वोट घटाने के लिए है। एनपीआर में एक कॉलम डॉट फुल है जिससे बहुसंख्यक समाज आदि का बड़े पैमाने पर छटनी होगी ,बेरोजगारी छुपाने और गरीबों का वोट घटाने के लिए यह तीनों लाकर कभी पाकिस्तान तो कभी हिंदू मुस्लिम करते हैं भाजपा ।प्रशांत किशोर के महागठबंधन में शामिल होने पर बोले कि वो बिहार सरकार के पोलिटिकल लाइन से आहत हैं अगर वो वहां नही रहेंगे उससे बाहर रहेंगे तो कहां जाएंगे ,उन्होंने प्रशांत किशोर की बाबत खुलकर तो कुछ नही कहा पर उनका विरोध भी नही किया। दिल्ली के जफराबाद में हुई हिंसा पर कहा कि ये सब बीजेपी करा रही है।

Share This Article
Leave a Comment