सिंगरौली जिले के बरगवां मे स्थित हिंडालको लिमिटेड कंपनी के इंचार्ज द्वारा आए दिन ठेके पर कार्य करने वाले श्रमिकों से की जा रही है बदत्मीजी, गाली गलौज धक्का-मुक्की
जी हां हम बात कर रहे हैं बरगवां में स्थित हिंडालको पावर लिमिटेड कंपनी जहां ठेका कार्य पर कई मजदूर बर्षो से कार्य कर रहे हैं। वही कास्ट हाउस के इंचार्ज द्वारा मजदूरों के गेटपास नवीनीकरण हेतु हस्ताक्षर करने के लिए अपने रूम पर सुपरवाइजर को फोन द्वारा बुलाया जो कि वही टाउनशिप में है वहां बुलाया, जैसे ही सुपरवाइजर उक्त स्थान पर पहुंचता है तभी इंचार्ज द्वारा गाली-गलौज कर नोज मास्क छीना गया, एवं सुपरवाइजर के जेब से मोबाइल और गाड़ी की चाबी शहीद कुछ पैसे भी छीन कर इंचार्ज अपने रूम पर चला गया। इसके पश्चात सिक्योरिटी ऑफिसर को बुलाकर सुपरवाइजर ने सारी स्थिति से अवगत कराया। सिक्योरिटी ऑफिसर के बात करने पर ईन्चार्ज द्वारा सुपरवाइजर को मोबाइल दिया और मोटरसाइकिल की चाभी बालकनी से आकर नीचे फेंक दिया।एवं सुपरवाइजर को देख लेने की धमकी देते हुए अनायास गाली गलौज करने लगा। उक्त मामले को लेकर सुपरवाइजर ठेकेदार को इसकी सूचना दी इसके बाद अपने साथ हुई बदतमीजी की जानकारी समस्त सुरक्षाकर्मियों को देते हुए ऐसे अधिकारीओ का दिमागी संतुलन बिगड़ जाने के कारण आए दिन ऐसी छोटी बड़ी बात बहस छीना झपटी की घटनाएं होनाआम बात हो चुकी हैं वही रक्षा कर्मियों ने बताया कि कुछ दिन पहले दूध वाले को लेकर भी एक मामला प्रकाश में आया था जिसमें दूध वाले को भाग कर अपनी जान बचानी पड़ी इससे साफ हो जाता है कि इंचार्ज का दिमागी संतुलन सही नहीं है जिसके कारण आए दिन का कार्य पर लगे श्रमिकों को प्रताड़ित करते आ रहा है।
ऐसे में लॉक डाउन होने के बावजूद भी कंपनियां मजदूरों का शोषण कर कई सारे मजदूरों को कार्य पर बुलाकर बकायदा कार्य करवा रही है। इसके बाद भी यदि कंपनी किस तरीके से सौतेला व्यवहार करती है, या कंपनी के अधिकारी ऐसा व्यवहार करते हैं तो कहीं ना कहीं वहां के मजदूरों को शोषण के प्रति जागरूक करने का बीड़ा हिंडालको लिमिटेड को उठाना चाहिए।
मजदूरों के साथ हो रहे शोषण को लेकर बहुत जल्द आप सभी के सामने एक वीडियो भी पेश किया जाएगा जिसमें तथाकथित इंचार्ज द्वारा की गई बदतमीजी एवं हिंडालको लिमिटेड में कार्य कर रहे हजारों मजदूरों के शोषण कर रहे अधिकारियों का खुलासा करेंगे।
सिंगरौली जिले के बरगवां मे स्थित हिंडालको लिमिटेड कंपनी के इंचार्ज द्वारा आए दिन ठेके पर कार्य करने वाले श्रमिकों से की जा रही है बदत्मीजी, गाली गलौज धक्का-मुक्की-आंचलिक ख़बरें-अजय पांडेय

Leave a Comment Leave a Comment