बरेली में वेयर हाउस में नगर पालिका बहेड़ी की गाड़ी में सपाइयों ने पकड़े बैलेट पेपर । सपा कार्यकर्ताओं ने किया जमकर हंगामा।भाजपा पर लगाया ईवीएम में गड़बड़ी का आरोप
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 की मतगणना 10 मार्च को होगी. मगर, इससे पहले ही बरेली में बड़ा बखेड़ा हो गया है. शहर के परसाखेड़ा में राज्य भंडारण गृह लके गोदाम में बने ईवीएम स्ट्रांग रूम और मतगणना केंद्र में जाने वाली एक कूड़े की गाड़ी (बहेड़ी नगर पालिका की गाड़ी) को सपाइयों ने रोक लिया. सपाइयों ने कूड़े की गाड़ी में रखे बक्सों को खोल कर देखा, तो इनमें में पोस्टल बैलट पेपर, सील, मोहर समेत तमाम मतदान सामग्री थी, जिसके चलते सपाइयों ने कूड़े की गाड़ी को रोक लिया. इन लोगों ने जमकर हंगामा किया. कुछ ही देर में बड़ी संख्या में शहर से सपाई पहुंच गए.
मौके पर समाजवादी पार्टी के पूर्व मंत्री अताउर्रहमान ने कहा कि भाजपा बुरी तरह से हार रही है इस लिए नगर पालिका परिषद बहेड़ी की कूड़ा उठाने वाली गाड़ी में बैलेट पेपर भरकर बेईमानी कर रही है।
ईवीएम स्ट्रांग रूम की सुरक्षा में लगी पुलिस ने अफसरों को सूचना दी. इसके बाद डीएम शिवांकान्त द्विवेदी और एसएसपी रोहित सिंह सजवाण भी पहुंच गए. डीएम-एसएसपी ने पूर्व मंत्री एवं बहेड़ी के सपा प्रत्याशी अताउर्रहमान, पूर्व मंत्री भगवत शरण गंगवार, पूर्व विधायक इस्लाम साबिर, पूर्व मंत्री शहजिल इस्लाम, पूर्व विधायक विजयपाल सिंह, जिलाध्यक्ष शिवचरन कश्यप, महानगर अध्यक्ष शमीम खां सुल्तानी को समझाया.
अधिकारियों ने बताया कि मतगणना से पहले सभी विधानसभा से चुनाव की सामग्री एकत्र की जाती है, जिससे मतगणना के बाद सभी मतदान और मतगणना सामग्री को एकत्र कर सील किया जाता है. मगर, सपा प्रत्याशियों ने सभी कूड़े और अन्य गाड़ियों में आई सामग्री को देखने की बात कही है. इसके बाद यह सभी गाड़ियां वापस की जाएंगी. इसको लेकर बातचीत चल रही है. सपा के प्रदेश कार्यालय से भी लगातार नेताओं से जानकारी मांगी जा रही है।
फिलहाल मौके पर सरकार के विरोध में सपा कार्यकर्ता जमकर नारेबाजी हंगामा कर रहे है जिन्हें पुलिस समझाने में जुटी हुई है