एबीवीपी ने तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के पलानीस्वामी का पुतला दहन किया-आंचलिक ख़बरें-राजेंद्र राठौर

News Desk
2 Min Read
maxresdefault 108

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद झाबुआ द्वारा लावण्या आत्महत्या केस में, निष्पक्ष जांच व अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की राष्ट्रीय महामंत्री निधि त्रिपाठी को जल्द रिहा करने की मांग को, लेकर विरोध प्रदर्शन किया गया। नगर मंत्री वैभव जैन ने बताया कि, पिछले दिनों तमिलनाडु के तंजावुर में मिशनरी स्कूल में पढ़ने वाली 12वीं के छात्रा लावण्या, जिसे धर्मांतरण करने के लिए दबाव बनाया गया. और जिस से प्रताड़ित और परेशान होकर उसने आत्महत्या कर ली. और उस विषय पर शांतिपूर्वक धरना दे रही अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की राष्ट्रीय महामंत्री निधि त्रिपाठी को बलपूर्वक गिरफ्तार कर लिया गया। जिसके विरोध में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने कालका माता मंदिर से राजवाड़े तक रैली निकाली. राजवाड़े पर विरोध प्रदर्शन किया गया. उसके पश्चात तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के.पलानीस्वामी का पुतला दहन किया गया। और जल्द से जल्द लावण्या को न्याय मिले. और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की राष्ट्रीय महामंत्री निधि त्रिपाठी को जेल से रिहा किए जाने की मांग की। प्रदर्शन के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस की गई. जिसमें विद्यार्थी परिषद कि प्रांत छात्रा प्रमुख राधिका सिकरवार ने बताया, लावण्या को प्रताड़ित करने वालों के खिलाफ तमिलनाडु सरकार कोई एक्शन नहीं ले रही है. एक छात्रा को प्रताड़ित करके उसे आत्महत्या के लिए मजबूर करने वालों पर सरकार जल्द से जल्द कार्रवाई करें. और राष्ट्रीय महामंत्री निधि त्रिपाठी द्वारा शांतिपूर्वक प्रदर्शन करने के बावजूद बलपूर्वक गिरफ्तार किया गया. उन्हें तुरंत रिहा करें। अगर तमिलनाडु सरकार हमारी मांगे पूरी नहीं करती है, तो हम और बड़े स्तर पर प्रदर्शन करेंगे ।
धरना प्रदर्शन में प्रांत छात्रा प्रमुख राधिका सिकरवार, राष्ट्रीय एस एफ डी सह संयोजक मंगला टीकम, प्रांत सह मंत्री मोनिका पाटीदार, दर्शन कहार, प्रांत जनजाति छात्र कार्य प्रमुख पवन परमार, नगर मंत्री वैभव जैन, जिला एस एफ डी प्रमुख खुशबू पांडे जिला एस एफ एस प्रमुख साकिब सैयद, नगर सह मंत्री, आशु पवार, दिव्यांश खपेड़, शांतिलाल पचाया, कमलेश सिंगार, निलेश गणावा, बलवंत पारगी, हिमाद्री व्यास आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Share This Article
Leave a Comment