गाय के बछड़े से अमानवीय व्यवहार करने वाले आरोपी को पुलिस ने 24 घण्टे के भीतर किया गिरफ्तार। वायरल वीडियो संज्ञान में आते ही थाना प्रभारी ने दिए थे शख़्त निर्देश।
इछावर। मंगलवार दोपहर इछावर बसस्टैंड पर एक शराबी ने जमकर उत्पात मचाया। व एक गाय के बछड़े की गर्दन तोड़ने पर आमादा हो गया। यह देखते हुए इछावर बसस्टैंड पर तमाशा देखने की भीड़ जमा हो गई, प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो कुछ लोग शराबी राजा पारदी पर पैसे भी वारने लगे, व उसका उत्साह वर्धन करने लगे। सैकड़ो लोग बसस्टैंड पर मौजूद थे, इसके बाद भी किसी ने गाय के बछड़े को शराबी से बचाने के लिए ज़हमत नहीं उठाई।
क्या हमारी संवेदनाएं मर चुकी है, जो किसी बेज़ुबान को बचाने की बजाय सिर्फ तमाशा देखते व वीडियो बनाते है।वीडियो वायरल होते ही, जैसे ही मामला थाना प्रभारी तक पहुंचा, तुरंत ही संवेदनशील इछावर थाना प्रभारी उषा मरावी ने, पुलिकर्मियों को शख़्त निर्देश दिए कि, आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर वैधानिक कार्यवाही की जाएं। और दोबारा कोई शराबी सार्वजनिक स्थल पर उत्पाद मचाकर माहौल खराब न कर पाएं। थाना प्रभारी ने गस्त टीम को भी शख़्त हिदायत दी। गौरतलब हो कि ईद का त्योहार होने के कारण, व किसी प्रकार की कोई घटना या कोई शांति भंग न कर सकें, इसी को लेकर पुलिस बल नगर के मुख्य चौराहों व मेन बाज़ार में ड्यूटी पर तैनात था, इसी का फायदा उठाकर शराबी ने बसस्टैंड पर उत्पाद मचाया। उपनिरीक्षक अजय जोझा के नेतृत्व में आरक्षक नरेंद्र सिंह जाट ने आरोपी को गिरफ्तार किया.