हत्या के ईनामी आरोपी को राणापुर पुलिस ने बिहार राज्य से किया गिरफ्तार-आंचलिक ख़बरें-राजेंद्र राठौर

Aanchalik Khabre
1 Min Read
WhatsApp Image 2022 11 24 at 6.18.46 PM

 

थाना राणापुर के अपराध क्रंमाक 523/2022 धारा 302.34 भा.द.वि. मे आरोपी दिपक पिता परशुराम यादव घटना दिनांक से ही फरार चल रहा था। उक्त आरोपी को जल्द से जल्द पुलिस गिरफ्त में लेने हेतु पुलिस अधीक्षक झाबुआ अगम जैन द्वारा थाना प्रभारी राणापुर को निर्देशित किया गया। साथ ही आरोपी दीपक की गिरफ्तारी पर पुलिस अधीक्षक झाबुआ द्वारा 5000/- रुपये का ईनाम घोषित किया गया था।
उक्त निर्देश के तारत्मय मे थाना राणापुर से एक टीम तैयार कर कार्य.सउनि. लाखन सिह भाटी, कार्य.प्र.आर. 358 भुरसिह व आर. 597 नानुराम को बिहार राज्य के ग्राम सिकरिया लालजी टोला जिला सिवान भेजा गया। जहां से आरोपी दिपक पिता परशुराम यादव उम्र 25 वर्ष को टीम के द्वारा कडी मशक्त के बाद गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार आरोपी दिपक यादव को माननीय प्रथम श्रेणी न्यायालय झाबुआ के न्यायालय मे पेश किया गया। जहां से आरोपी दिपक पिता परशुराम यादव को जिला जेल झाबुआ भेज दिया गया। आरोपी दिपक पिता परशुराम यादव उम्र 25 वर्ष ग्राम सिकरिया लालजी टोला जिला सिवान की गिरफ्तारी मे कार्य.सउनि. लाखन सिह भाटी, कार्य.प्र.आर. 358 भुरसिह व आर. 597 नानुराम का सराहनीय योगदान रहा ।

Share This Article
Leave a Comment