शिव-पार्वती विवाह महोत्सव, लगुन फलदान कार्यक्रम हुआ सम्पन्न-आँचलिक ख़बरें-के के शर्मा

Aanchalik Khabre
1 Min Read
maxresdefault 225

 

गाजेबाजे के साथ नाचते झूमते निकले श्रृद्धालु —

गोलेश्वर महादेव मंदिर पर चढ़ाया फलदान

भितरवार. महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर नगरवासियों द्वारा भगवान भोलेनाथ जी का विवाह महोत्सव बडे ही धूमधाम से मनाया जा रहा है. शिव पार्वती विवाह महोत्सव के तहत, आज लगुन फलदान कार्यक्रम का आयोजन किया गया । दियादाह घाट पर मां पार्वती मंदिर पर पहले लगुन का कार्यक्रम आयोजित हुआ. फिर मंदिर से काफी संख्या में श्रृद्धालु गाजेबाजे के साथ नाचते, झूमते हुए, श्री गोलेश्वर महादेव मंदिर पर पहुंचे , जहां पर पर नगरवासियों ने भव्य स्वागत किया । उसके बाद भगवान भोलेनाथ का फलदान का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ. शिव विवाह को लेकर नगरवासियों एवम श्रद्धालुओं में काफी उत्साह देखा जा रहा है ।

Share This Article
Leave a Comment