विद्युत विभाग की लापरवाही की भेंट चढ़ी जिंदगी-आंचलिक ख़बरें- भैयालाल धाकड़

Aanchalik Khabre
2 Min Read
maxresdefault 38

 

11kv के तारों से टकराकर ट्रक में लगी आग एक की मौत शेष घायल

विद्युत विभाग की लापरवाही की भेंट चढ़ी जिंदगी

मध्य प्रदेश के विदिशा जिले के पीपलखेड़ा क्षेत्र के ग्राम सतपाडा़ सराय में आज सुबह आग लगने के कारण एक की मौत हो गई.

विदिशा जिले के करारिया थाना अंतर्गत, ग्राम सतपाडा़ सराय में बड़ा हादसा हुआ है. जिसमें 1 की मौत 2 लोग घायल बताये जा रहे हैैं. घायलों को जिला चिकित्सालय उपचार के लिए पहुंचाया गया है. हादसे की सूचना मिलते ही, सीएसपी विकास पांडे, थाना करारिया टीआई अरुणा सिंह, तहसीलदार कैलाश नारायण ओझा ने मौके पर पहुंचकर, बताया कि, 11 केवी के विद्युत तार की हाइट कम होने के कारण, ट्रक तारों से टकरा गया. जिससे ट्रक में आग लग गई, वही सीएसपी विकास पांडे ने बताया कि, तारों की सही व्यवस्था हेतु बिजली विभाग से बात की जा रही है. जिससे व्यवस्था को दुरुस्त किया जा सके. वही ग्रामीणों ने बताया कि, विद्युत विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों पर, लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा है कि, बार-बार शिकायत करने के बाद भी. तारों को ऊंचा नहीं किया गया. इस समस्या को लेकर कई बार आवेदन भी दिए गए. फिर भी समस्या का हल नहीं हो सका. जिसका दुष्परिणाम आज हमें देखने को मिल रहा है.
आक्रोशित ग्रामीणों को, मौके पर पहुंचे प्रशासन के अधिकारियों ने समझाइश देकर, मामले को शांत कराते हुए, समस्या के शीघ्र निराकरण का आश्वासन दिया. साथ ही घटना पर दुख जताया. प्राप्त जानकारी के अनुसार, जब तक फायर बिग्रेड मौके पर पहुंची, जब तक ग्रामीणों ने आग पर काबू कर लिया था. प्राप्त जानकारी के अनुसार, हादसे में मृतक भोपाल जिले के बैरसिया तहसील अंतर्गत, ग्राम ललरिया का बताया जा रहा है/

 

Share This Article
Leave a Comment