नगर नसरुल्लागंज
जिला सीहोर मध्य प्रदेश दिनांक 8, 3.2022 दिन मंगलवार
अखंड निराहार मां नर्मदा सेवा परिक्रमा कर रहे समर्थ सद्गुरु दादा गुरु जी महाराज का, नगर में प्रथम आगमन. पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष अनिता राजेश लखेरा के निवास पर, एक भव्य स्वागत किया गया. जिसमें गुरु जी ने बताया, मैं 507 दिनों से सिर्फ मां नर्मदा के जल से निराहार, रहकर मां नर्मदा की परिक्रमा कर रहा हूं. गुरु जी का संदेश यह है, मां नर्मदा को स्वच्छ किया जाए, एवं प्लास्टिक पॉलिथीन का उपयोग बंद किया जाए. अपने घरों की गंदगी, मां नर्मदा में ना बहने दे. मां जीवनदायिनी है, एवं अधिक से अधिक वृक्ष लगाएं वृक्षों की कटाई पर रोक लगाएं.