उझानी पुलिस ने युवक को डोडा चुर्ण के गिरफ्तार कर भेजा -आँचलिक ख़बरें-उददीन

News Desk
1 Min Read
logo

 

उझानी।गश्त के दौरान पुलिस ने कोतवाली क्षेत्र के गांव के पास एक युवक को संदिग्धावस्था में खड़े देखा।युवक पुलिस को देख भागने लगा।पुलिस ने दौड़कर युवक को दबोच लिया।पुलिस ने पकड़े गये युवक के कब्जे से डोडा चुर्ण बरामद किया है।पुलिस ने कानूनी कार्यवाही के बाद युवक को जेल भेजा है।

शुक्रवार को एस.आई दिगम्बर सिंह हमराह हेड कांस्टेबिल अनुपम कुमार,कां० मुकुल गिरि ने गश्त के दौरान कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मिहीलाल तिराहा कादरचौक मार्ग पर एक युवक को संदिग्धावस्था में खड़े देखा।युवक ने पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किया,लेकिन एस.आई दिगम्बर सिंह ने दौड़कर भाग रहे युवक को पकड़ लिया और थाने ले आये।पुलिस ने पकड़े गये युवक के कब्जे से 3 किलो 200 ग्राम डोडा चूर्ण बरामद किया है।पुलिस पूछताछ में युवक ने अपना नाम मुसाहिद पुत्र मौहम्मद अली निवासी मौहल्ला ऊपर पारा नई बस्ती करुआ टोला बदायूं बताया।पुलिस ने युवक कानूनी कार्यवाही के बाद जेल भेजा है।

Share This Article
Leave a Comment