मंदिर मूर्ती स्थापना एवं, प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम मे शामिल हुए कलेक्टर-आंचलिक ख़बरें-राजेन्द्र राठौर

News Desk
1 Min Read

कलेक्टर सोमेश मिश्रा ग्राम परवलिया में, रणछोडराव मंदिर मूर्ती स्थापना एवं, प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम मे शामिल हुए. कलेक्टर अपने थांदला क्षेत्र के भ्रमण के दौरान, ग्राम परवलिया में श्री रणछोड भगवान, श्री गणेश जी एवं अम्बे माता, दुर्गा माता की मुर्ति स्थापना एवं प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम पहुचे, एवं यहां के कार्यक्रम में सम्मिलित होकर, पूजा अर्चना की। यहां पर बडी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे। जिले का यह मंदिर शासकीय श्रेणी में है एवं, इसमें मध्यप्रदेश शासन धार्मिक न्याय एवं धर्मस्व विभाग मंत्रालय वल्लभ भवन भोपाल द्वारा, रूपए 82 लाख 35 हजार की राशि आवंटित की है। इसके निर्माण हेतु मध्यप्रदेश गृह निर्माण एवं, अद्योसरचना विकास मण्डल इसके निर्माण एजेंसी बनाया गया है।
इसके अतिरिक्त लक्ष्मीनारायण मंदिर थांदला को भी, 17 लाख 63 हजार की राशि स्वीकृत की है। जिसकी निर्माण एजेंसी मध्यप्रदेश, गृह निर्माण एवं अद्योसरचना विकास मण्डल को नियुक्त किया है।
इस दौरान अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अनिल भाना, तहसीलदार शक्तिसिंह चौहान, प्रभारी पीआरओ सुधीर कुशवाह उपस्थित थे।

Share This Article
Leave a Comment