जिला कटनी – कटनी पुलिस ने संगीता ज्वेलर्स में हुई करोड़ो की चोरी का खुलासा कर दिया है आपको बता दे जनवरी की 18-19 की दरमियानी रात आधा दर्जन से अधिक बदमाशो ने दुकान के पीछे की दीवार में सेंधमारी कर तिजोरी को काट 6किलो सोना, 8किलो चांदी, डायमंड की ज्वेलरी समेत 1लाख से अधिक की नगदी पार कर दी थी…। चोरी की इस घटना ने कटनी पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान लगा दिया था। हालांकि कटनी एसपी ने मामले को गम्भीरता से लेकर, खुलासे के लिए 29 लोगो की 5 टीम बनाई जिसे नेपाल, झारखंड, मुंबई समेत गुजरात रवाना किया। जिसमे से झारखंड और नेपाल की टीम को 24दिन गुजारने के बाद 2 आरोपी समेत 19लाख कीमती लगभग मशरूका समेत18हजार नगद की जब्ती बनाई। जिसका खुलासा एसएसपी सुनील कुमार ने प्रेसवार्ता के माध्यम से करते हुए बताया की नेपाल समेत झारखंड पुलिस की मदद से आरोपियों को पकड़ा गया है. जिनसे 450ग्राम सोना, डेढ़ किलो चांदी समेत 18हजार नगद मिला। टीम अभी भी लगी हुई है जल्द ही बाकी माल और आरोपियों को पकड़ा लिया जाएगा.। फिलहाल देखना ये है लगभग 3करोड़ का मशरूका समेत नगदी का पता कब तक लगाने में कामयाब होते है।