मुख्यमंत्री ने महिला को बचाने वालों की तारीफ की-आंचलिक ख़बरें-मनीष गर्ग

Aanchalik Khabre
1 Min Read
maxresdefault 46

विश्व प्रसद्धि पर्यटन स्थल धुंआधार में पानी मे डूब रही महिला को बचाने वाले युवको की मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जमकर तारीफ की है,ट्वीट कर सीएम ने युवको को बधाई दी है साथ ही लिखा है कि आपने केवल एक जीवन नही बचाया बल्कि पूरे परिवार को एक नया जीवन दिया है,सीएम ने अपने ट्वीट में लिखा कि जबलपुर के भेड़ाघाट में अपने प्राणों की बाजी लगाकर जीवन बचाने वाले देवदूतों को मेरा प्रणामसीएम शिवराज सिंह ने अपने ट्वीट में आगे लिखा है कि मैं आपके साहस और पुण्य भाव की सराहना करता हूँ और आपको अपनी शुभकामनाएं देता हूँ,

यह हुआ था घटनाक्रम……
विश्व प्रसिद्ध पर्यटन स्थल भेड़ाघाट में कल एक युवती पारिवारिक कारणों से परेशान आकर आत्महत्या करने के लिए धुंआधार स्थित नर्मदा नदी में छलांग लगा दी,युवती को पानी में डूबते हुए देख मौके पर मौजूद गोताखोरों ने उसे बचा लिया था, महिला का नाम गीता सोनी है जो कि दिक्षितपुरा की रहने वाली है,

Share This Article
Leave a Comment