प्रधान संघ खंड विकास मऊ ने अपनी समस्याओं पर मऊ वीडियो को ज्ञापन सौंपा-आंचलिक ख़बरें-प्रमोद मिश्रा

News Desk
1 Min Read
WhatsApp Image 2022 11 22 at 3.38.20 PM

प्रधान संघ खंड विकास मऊ चित्रकूट द्वारा खंड विकास अधिकारी मऊ व चित्रकूट जिलाधिकारी को निम्न समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंपा ग्राम पंचायतों में बने गांव शहर गांव में रखे गए पशुओं की भरण पोषण व सुरक्षा के लिए प्रतिमाह भुगतान किया जाए । मनरेगा के पक्के कार्यों की स्वीकृति अन्य कार्यों को भी दी जाए। तथा ग्राम पंचायतों में नियुक्त पंचायत सहायक के कार्य न करने व अनुपस्थित रहने के कारण उनकी जगह नियमानुसार दूसरी नियुक्त की जाए ।और सभी ग्राम पंचायतों में बने सामुदायिक शौचालय का संचालन किसी भी ग्राम पंचायत के समूह द्वारा संचालन नहीं किया जा रहा है ।प्रधान संघ अध्यक्ष प्रभात पांडे द्वारा दिये गये ज्ञापन पर खंड विकास अधिकारी श्रवण कुमार गुप्ता ने बताया कि जहां तक हो सकेगा मैं पूरी मदद करूंगा और डीएम चित्रकूट को ज्ञापन दूसरी प्रति के रूप में प्रेषित करूंगा और सीडीओ चित्रकूट व मनरेगा के अधिकारी एन आर एल एम से बात कर समस्याओं के निदान के लिए बात करूंगा प्रधान संघ की बैठक में खंडेहा प्रधान सुभाष सिंह ,चित्रवार प्रधान भागवत द्विवेदी, हनुमान प्रसाद
खंड विकास मऊ के सभी प्रधान ज्ञापन देते समयउपस्थित रहे।WhatsApp Image 2022 11 22 at 3.37.30 PM

Share This Article
Leave a Comment