एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन-आंचलिक ख़बरें-भैया लाला धाकड़

News Desk
3 Min Read
WhatsApp Image 2021 12 04 at 6.00.19 PM

 

विदिशा / विदिशा जिले में आप की सरकार आपके साथ कार्यक्रम अंतर्गत हितग्राहियों मूलक योजनाओं का लाभ पात्रता धारियों को शत-प्रतिशत दिलाया जाना सुनिश्चित किया जाएगा आयोजन के उद्देश्यों, क्रियान्वयन बिंदुओं से अवगत कराते हुए एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन जिला मुख्यालय पर किया गया था नवीन कलेक्ट्रेट के बेतवा सभागार कक्ष में आयोजित उपरोक्त बैठक व प्रशिक्षण में समस्त एसडीएम सहित अन्य विभागों के जिला अधिकारी मौजूद रहे
अपर कलेक्टर बृंदावन सिंह ने आपकी सरकार आपके साथ आयोजन की मनसा को रेखांकित किया उन्होंने कहा कि शासन के दिशा निर्देश अनुसार जिन विभागों के माध्यम से हितग्राही मूलक योजना का क्रियान्वयन किया जा रहा है नवीन चिन्हांकित हितग्राहियों को शत-प्रतिशत लाभान्वित करेंगे जिससे विभागीय योजनाओं के लाभ से कोई वंचित ना रहे अपर कलेक्टर वृंदावन सिंह ने बताया कि शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में कार्यक्रम के तहत क्रियान्वयन हेतु प्रथक प्रथक दल गठित किए गए हैं निकायों में मुख्य नगरपालिका अधिकारियों तथा जनपदों में जनपद सीओ की महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी संपूर्ण कार्यक्रम की मानिटरिंग का दायित्व एसडीएम को सौंपा गया है शासकीय कार्यालय एवं कार्य में स्वशासन के आशय हितग्राही मूलक योजना का लाभ पात्र हितग्राहि को दिलाया जाना है इसके लिए तिथि वार संपादित किए जाने वाले कार्य क्रियान्वयन हेतु अधिकृत अधिकारी की जानकारी दी गई है जिला पंचायत सीईओ योगेश भरसट ने कहा कि यह सुनहरा अफसर है कि हम योजनाओं के पात्रता धारियों को अबिलंव योजना से लाभान्वित कर उनके जीवन में आशातीत परिवर्तन ला सकते हैं उन्होंने जनपदों के सीओ से कहा है कि इस कार्य मैं महत्वपूर्ण भूमिका है
अधिकांश हितग्राही ग्रामीण क्षेत्रों में निवास करते हैं उन्हें योजनाओं की जानकारी नहीं रहती इस कारण वह कई बार पात्रता होने के बावजूद भी लाभ नहीं उठा पाते अतः हम सब पर नैतिक दायित्व है कि डोर टू डोर सर्वे कर चिन्हित पात्रता धारियों को संबंधित योजना का लाभ अनिवार्य रूप से दिलाया जाए इसके लिए सेक्टर स्तर पर अधिकारियों को दायित्व सौंपा गया है उन्होंने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में सामाजिक न्याय विभाग, श्रम विभाग, महिला एवं बाल विकास, स्वास्थ्य, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति तथा ग्रामीण विकास विभाग, ऊर्जा विभाग, पशुपालन, कृषि, उद्यानिकी, आदिम जाति कल्याण विभाग, स्कूल शिक्षा, राजस्व इत्यादि विभाग के माध्यम से क्रियान्वित योजनाओं पर प्रकाश डाला गया है

Share This Article
Leave a Comment