सुल्तानपुर:- मिशन शक्ति फेज-3 अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक डॉ० विपिन कुमार मिश्र के निर्देशानुसार जनपद में महिला संबंधी अपराधों की रोकथाम हेतु महिला आरक्षियों को बीट वितरित की गयी थी। जिसके क्रम में महिला बीट आरक्षियों द्वारा अपने-अपने बीट क्षेत्र में जाकर महिलाओ/बालिकाओं/छात्राओं के साथ मीटिंग आयोजित की गयी इस मीटिग मे बीट आरक्षियों द्वारा उपस्थित महिलाओं/बालिकाओं को पुलिस द्वारा महिला सुरक्षा संबंधी चलायी जा रही। विभिन्न योजनाओं- महिला हेल्प लाइन 1090-वूमेन पॅावर लाइन,181-महिला हेल्प लाइन,108-एम्बुलेंस सेवा,1076 -मुख्यमंत्रीहेल्पलाइन,112-पुलिस आपातकालीन सेवा,1098-चाइल्ड लाइऩ,102-स्वास्थ्य सेवा आदि के बारे में जागरूक किया गया तथा प्रत्येक थानों में स्थापित “महिला हेल्प डेस्क”के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी गयी तथा उपस्थित सभी महिलाओं/बालिकाओं/छात्रओं को किसी भी विषम परिस्थिति में तत्काल पुलिस को सुचित करने हेतु वरिष्ठ अधिकारियों एवं स्वयं के मोबाइल नम्बर बताये गए।