रोड पर सूख रही मक्का के कारण मोटरसाइकिल फिसली, चार घायल -आंचलिक ख़बरें-शम्स उददीन

News Desk
By News Desk
1 Min Read
WhatsApp Image 2021 10 15 at 11.38.44 PM

 

बिल्सी / बदायूॅं : थाना बिल्सी क्षेत्र में वजीरगंज-सतेती रोड पर सूख रही मक्का पर आज दिनांक 15-10-2021 शुक्रवार को शाम लगभग 06 बजे मोटरसाइकिल फिसलने से मोटरसाइकिल सवार घायल हो गए।

सूत्रों से प्राप्त जानकारी अनुसार मोटरसाइकिल सवार जयप्रकाश पुत्र रामपाल निवासी ग्राम भतरी गोवर्धनपुर से बिल्सी आ रहे थे तभी अचानक सनौली और हैवतपुर के बीच में पुलिया के पास संचेती की ओर से जा रहे टैंपो को बचाते ही रोड पर सूख रही मक्का के कारण मोटरसाइकिल फिसल गई जिससे मोटरसाइकिल पर सवार जयप्रकाश, पत्नी मोरारी, विकास(11), विवेक (8) घायल हो गए, ईश्वर की कृपा रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। लेकिन आपको अवगत कराते चलें कि अगर रोड पर इसी तरह सूखने वाली मक्का भविष्य में किसी बड़े हादसे का कारण अवश्य बन सकती है

Share This Article
Leave a Comment