पति से प्रताड़ित महिला ने लगाई फांसी-आंचलिक ख़बरें-शिवप्रसाद साहू

News Desk
By News Desk
1 Min Read
maxresdefault 66

सिंगरौली , कोतवाली थाना क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम हिर्रवाह में आज सुबह जहरून निशा उम्र 21 वर्ष की महिला ने फांसी लगाकर कर ली खुदकुशी, पति प्रताड़ना से तंग आकर यह कदम उठाया गया, बताया जा रहा है फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही हैl

महिला के परिजनों का आरोप है फांसी तगाते हुए हम लोगों ने किसी ने नहीं देखा महिला की वाडी जामीन पर पडी हुई थीं नदी उस पार बाबूल के पेड के नीचें। शाम उसका पति गुलाम हैदर उसके साथ मार पीट कर रहा था शाम को मायके वाले गये थे समझा बुझा कर आ गए थे सुबह फोन गया कि आपकी बेटी फांसी लगा रही है जब आकर देखे तो मृत्यु तक कि शारीर जमीन पर पड़ी थी इसकी बारीकी से जांच की जाए! कोतवाली पुलिस के अनुसार गुलाम हैदर की शादी चार वर्ष पहले जहरुन निशा से हुई थी, महिला ने यह बात अपने परिजनों को बताई थी कि पति और महिला के बीच कलह होते रहता है इसे लेकर घर में तनाव था
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल में लाया है महिला के मायके वालों शिकायत पर पुलिस मामले को जांच मे जुट गई।

 

Share This Article
Leave a Comment