ग्रामीणों के मना करने के बाद भी हो रही है क्रेशर प्लांट में ब्लास्टिंग-आंचलिक ख़बरें-सचिन शुक्ला

News Desk
By News Desk
2 Min Read
maxresdefault 23

ढीमरखेड़ा ब्लॉक क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम दादर सिहुंडी मैं ग्रामीणों ने बताया कि यहां पर लगे हुए क्रेशर प्लांट से हम लोगों को बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ता है
यहां तक की हम लोगों के अनेकों बार मना करने के बाद भी खदानों में बत्ती लगाकर ब्लास्टिंग की जाती है हम ग्रामीणों की परेशानियों से क्रेशर प्लांट के कर्मचारियों को कोई फर्क नहीं पड़ता कुछ किसान वर्ग के ग्रामीणों ने भी जानकारी दी एवं बताया की हमारी टोटल खेती खदानों के साइड से लगी हुई है लेकिन हम लोग खेती करें भी तो कैसे जब क्रेशर प्लांट के कर्मचारियों के द्वारा ब्लास्टिंग की जाती है टोटल साइड से लगी हुई जमीन तक हिल जाती है और हमारे खेतों तक ब्लास्टिंग के द्वारा पत्थर उड़कर आते हैं उस वक्त यदि हम खेतों से नहीं भागे तो किसी भी वक्त हमारी जान जा सकती है
ग्रामीण मतू लिया बाई नरेश सिंह एवं अन्य ग्रामीणों की मौजूदगी रही इनमें से और कुछ लोगों का कहना भी है कि जो क्रेशर प्लांट के कर्मचारियों के द्वारा अलग से नई खदान है बना रहे हैं इन्हें बंद कराया जाए क्योंकि दिन प्रतिदिन क्रेशर प्लांट के द्वारा पर्यावरण प्रदूषित हो रहा है जिससे पास में रहने वाले मनुष्य एवं जंगल के जीव जंतु एवं फसलें सभी में इसका असर पढ़ रहा है

Share This Article
Leave a Comment