विदिशा // मध्यप्रदेश सरकार के संस्कृति मंत्रालय द्वारा माँ सरस्वती के वरद पुत्र, ब्राह्मण रत्न राष्ट्रीय कवि परम श्रद्धे श्री पं.सत्यनारायण सत्तन गुरु जी को“महाकवि प्रदीप सम्मान” से अलंकृत होने पर भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव श्री कैलाश विजयवर्गीय जी , प्रदेश महामंत्री इंदौर संगठन प्रभारी श्री भगवानदास सबनानी जी , इंदौर लोकप्रिय सांसद श्री शंकर लालवानी जी वरिष्ठ कांग्रेस नेता कृपा शंकर शुक्ला काका साहब ,प्रदेश युवा मोर्चा,सर्व ब्राह्मण समाज , संस्था कर्मशील द्वारा गुरुदेव को बधाई एवं शुभकामनाएँ दी साथ ही शाल श्रीफल से सम्मान किया ।