अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर मेघनगर विकासखंड के ग्राम मदरानी में समूहों की महिलाओं का सम्मान किया गया और तीस समूहों को एक करोड़ अस्सी लाख का ऋण मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक शाखा रंभापुर और काकनवानी द्वारा किया गया। समूहों के ऋण प्रकरण बनाने में आजीविका मिशन, मेघनगर का सहयोग रहा।
नाबार्ड के मदरानी जलग्रहण विकास परियोजना के तहत अभिसरण के प्रयासो के तहत मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक से बैंकिंग प्लान के तहत ऋण वितरण, सांची डेयरी से महिला सहकारी दूध समीति की स्थापना, आजीविका मिशन के समूहों को सक्रिय करना, उन्हें आमदनी में वृद्धि हेतु आजीविका से संबंधित प्रशिक्षण प्रदान करना, उन्हें भ्रमण कार्यक्रम में शामिल करना, स्वाधार फिन सर्विसेस के माध्यम से वित्तीय साक्षरता प्रदान करने के प्रयास इंडो ग्लोबल सोशल सर्विस सोसायटी द्वारा सफलतापूर्वक सम्पन्न किए जा रहे है। सभी संस्थाओं के संयुक्त प्रयासों से जमीनीस्तर पर जहां एक ओर सफल परिणाम मिल रहे है वही संबंधित कर्मचारियों को काम करने में भी सुविधा हो रही है।
इस अवसर पर हरीश डामोर, परियोजना समन्वयक, इंडो ग्लोबल सोशल सर्विस सोसायटी ने बताया कि मदरानी जलग्रहण विकास परियोजना छ गावों में क्रियान्वित की जा रही है। प्रथम चरण में सिर्फ ग्राम आमलियामल में योजना का क्रियान्वयन किया गया है जहा करीब बारा लाख के कार्य संपन्न किए गए।
श्री चेतन जगदाले, क्षेत्रीय प्रबंधक, मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक ने सभी के संयुक्त प्रयासों की प्रशंशा करते हुए पंचसूत्र का पालन करनेवाले अन्य समूहों को भी ऋण सुविधा प्रदान करने का आश्वासन दिया।
स्वाधार फिन सर्विसेस को भारतीय रिजर्व बैंक की ओर से वित्तीय साक्षरता और वित्तीय समावेश सुनिश्चित करने हेतु परियोजना स्वीकृत की गई है। इस परियोजना के तहत स्वाधार फिन सर्विसेस विभिन्न बैंकों, आजीविका मिशन, प्रशिक्षण संस्थाओं के साथ मिलकर झाबुआ जिले में कार्य कर रहे है।
नितिन अलोने, जिला विकास प्रबंधक, नाबार्ड ने कहा कि अंतर राष्ट्रीय महिला दिवस सोचने का अवसर प्रदान करता है कि हमे मिलजुल कर महिलाओं की शिक्षा, स्वास्थ, आर्थिक और सामाजिक उन्नति हेतु प्रयास करने की जरूरत है।
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर 30 समूह को 1 करोड़ 80 लाख रुपए का ऋण स्वीकृत-आंचलिक ख़बरें- राजेंद्र राठौर
Leave a Comment
Leave a Comment