यूपी के बरेली में जीवनसाथी की तलाश में मदद करने वाली वेबसाइटों पर ठग और ब्लैकमेलर भी अपने शिकार तलाश रहे हैं। जीवनसाथी डॉट कॉम पर रिश्ता तय होने के बाद शाहजहांपुर के युवक ने बरेली की युवती से मोटी रकम झटक ली और फिर उसे ब्लैकमेल करने की कोशिश करने लगा। पीड़ित युवती ने एसएसपी शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है।
बरेली एसएसपी कार्यालय पहुंची बारादरी इलाके में रहने वाली युवती ने बताया कि जीवनसाथी डॉटकॉम पर उसने अपनी आईडी बनाई थी। इसी के जरिये शाहजहांपुर के एक युवक से उसकी रिश्ते की बात हुई। उनके माता-पिता की सहमति के बाद दोनों लोगों का मिलना-जुलना शुरू हो गया। युवक अक्सर बरेली आने लगा। दोनों साथ में घूमने-फिरने भी लगे।
युवती के मुताबिक एक दिन युवक ने जरूरत बताकर उससे 20 हजार रुपये ले लिए। 27 फरवरी 2022 को वह युवक से मिली तो उसने 35 हजार रुपये फिर ले लिए। इसके बाद भी उसने कई बार उससे पैसे लिए। धीरे-धीरे उसका ब्लैकमेलर का रूप सामने आने लगा। पैसे देने में टालमटोल या इनकार करने पर वह उसे आपसी संबंधों की बात रिश्तेदारों को बताकर बदनाम करने की धमकी देने लगा।
युवती का कहना है कि उसे शक हुआ तो उसने युवक का प्रोफाइल दोबारा चेक किया। पता चला कि उसने जीवनसाथी डॉट कॉम से अपना प्रोफाइल डिलीट कर दिया है। उसने उससे दूरी बना ली तो वह ने नए-नए मोबाइल नंबरों से उसे फोन करके परेशान कर रहा है। युवती की शिकायत पर एसएसपी ने जांच करके कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।