चित्रकूट। जिला जज राधेश्याम यादव ने शनिवार को दीवानी न्यायालय कर्मचारी संघ के नवनियुक्त पदाधिकारियों और सदस्यों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। जिला जज ने सभी से अपने कर्तव्यों का ईमानदारी से निर्वहन करने की अपील की।दीवानी न्यायालय कर्मचारी संघ के चुनाव में चंद्रभान सिंह संरक्षक व जानकीशरण प्रजापति अध्यक्ष निर्वाचित हुए हैं। मो. अनस अंसारी को महासचिव, धीरेंद्र कुमार शर्मा को वरिष्ठ उपाध्यक्ष चुना गया है। शिवनारायण वर्मा, पंकज कुमार श्रीवास्तव, उपेंद्र कुमार तिवारी को संयुक्त रूप से उपाध्यक्ष पद की जिम्मेदारी मिली है। बिनेश कुमार पटेल संयुक्त सचिव, अनूप सिंह ललित संगठन सचिव, रवि प्रकाश श्रीवास्तव कोषाध्यक्ष, गिरजा शंकर तिवारी आडीटर, रेनू सिंह सांस्कृतिक सचिव होंगी। इसके अलावा रवि कुमार श्रीवास्तव, गोविंद सिंह, रितेश कुमार सिंह, दिलीप कुमार विश्वकर्मा, राजेश यादव, रघुवीर कुमार द्विवेदी, राकेश कुमार द्विवेदी, नारेंद्र कुमार चतुर्वेदी सदस्य चुने गए हैं। जनपद न्यायाधीश राधेश्याम यादव ने इन सभी को शपथ दिलाई। इस मौके पर न्यायिक अधिकारियों सहित जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सुरेश तिवारी, महामंत्री नवीन चंद्र त्रिपाठी, अक्षय केशरवानी आदि मौजूद रहे।