सिंगरौली, भारतीय मजदूर संघ तथा भारतीय मजदूर संघ से जुड़े समस्त संबंधित संगठनों की अपनी प्रमुख न्यायोचित मांगों को लेकर दिनांक 22 फरवरी 2022 को जिला मुख्यालय बैढ़न में 11:00 बजे से धरना ,प्रदर्शन, रैली आयोजित कार्यक्रम जिसमें प्रमुख मांग सभी वर्गों के समस्त विभागों में काम करने वाले संघटित तथा असंगठित छेत्रों के श्रमिकों को सामाजिक सुरक्षा ,पेंशन ,बीमा का लाभ देते हुए उन्हें सरकारी कर्मचारी घोषित किया जाए ,दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों को नियमित किया जाए, तथा विनियमित कर्मचारियों को सरकारी कर्मचारी घोषित किया जाए, वन सुरक्षा श्रमिक ,छात्रावास के अंशकालीन श्रमिक , कर्मचारी नगर पालिका ,वन विभाग ,लोक निर्माण विभाग तथा समस्त विभागों में कार्यरत कंप्यूटर ऑपरेटर को सामाजिक सुरक्षा पेंशन बीमा का लाभ दिया जाए, भारतीय मजदूर संघ द्वारा वर्तमान मध्य प्रदेश सरकार की मजदूर विरोधी तथा कर्मचारी विरोधी नीति के खिलाफ अनेकों बार आंदोलन प्रदर्शन ,रैली के माध्यम से श्रमिकों के साथ हो रहे अन्याय, शोषण तथा श्रमिकों की न्यायोचित मांगों का ज्ञापन जिला प्रशासन के माध्यम से मध्यप्रदेश शासन को अनेकों बार दिया गया है ,लेकिन आज तक श्रमिकों तथा कर्मचारियों की प्रमुख मांगों पर कोई कार्यवाही नहीं की गई है, जिसे संपूर्ण संगठित एवं असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले मजदूरों में भारी आक्रोश व्याप्त है ,मध्यप्रदेश शासन द्वारा श्रम नियमों को अनदेखा कर श्रमिकों अन्याय किया जा रहा है, तथा न्यूनतम वेतन, सामाजिक सुरक्षा, पेंशन ,बीमा का लाभ प्रदान नही किया जा रहा है, जिसके खिलाफ में संपूर्ण मध्यप्रदेश के मजदूरों तथा कर्मचारियों में भारी आक्रोश व्याप्त है ,स्व सहायता समूह,आशा कार्यकर्ता, ग्रामीण पंचायतों के मेट,आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, वन सुरक्षा श्रमिक ,राज्य तथा केंद्रीय रोपणी में काम करने वाले श्रमिक, प्राइवेट बस ,ट्रक, चालक, परिचालक ,ग्रामीण पंचायतों में पंचायत मद से काम करने वाले लिपिक , पंप ऑपरेटर, नगर पालिका तथा नगर परिषद के दैनिक वेतन भोगी श्रमिकों ,तथा स्थाई, विनियमित कर्मचारियों, हैंडपंप मैकेनिक को तथा शासकीय विभागों में ठेका श्रमिक ,मेट, हमाल आदिवासी छात्रावासों में कार्यरत तथा वन विभाग में कार्यरत अंशकालीन श्रमिक ,शासकीय स्कूलों में कार्यरत अंशकालीन श्रमिक, स्थाई तथा अस्थाई श्रमिकों एवं कर्मचारियों, संविदा कर्मचारियों ,पंचायत सचिव, रोजगार सहायक विद्युत मंडल के मीटर वाचक , भृत्य, विद्यालय एवं महाविद्यालय में जनभागीदारी से कार्यरत श्रमिक अतिथि शिक्षक, प्रेरक ,वेयर हाउस के श्रमिक ,मनरेगा के कर्मचारियों तथा कार्यभारित कर्मचारियों को शासकीय कर्मचारी घोषित करें, न्यूनतम वेतन ,सामाजिक सुरक्षा, पेंशन, बीमा का लाभ दें ,कर्मचारियों तथा मजदूरों पर हो रहे अन्याय अत्याचार शोषण पर प्रतिबंध लगाया जाए, जिसके लिए एक कानून के तहत कड़ी कार्रवाई की जाए ,
न्यू पेंशन स्कीम को खत्म कर पुरानी पेंशन योजना तत्काल लागू की जाए, ठेका पद्धति बंद किया जाए, कर्मचारियों का महंगाई भत्ता का तथा कर्मचारियों की प्रमुख मांगो को पूरा किया जाए तथा अन्य लाभ दिया जाए, इन सभी प्रमुख मांगों को लेकर भारतीय मजदूर संघ के प्रदेश आव्हान पर दिनांक 22 फरवरी 2012 को संपूर्ण प्रदेश के समस्त विभागों में कार्यरत कर्मचारियों, मजदूरों, की एक दिवसीय हड़ताल ,प्रदर्शन, रैली आयोजित कर जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा।
इनकी गरिमा मय उपस्थित में माननीय बीएन सिंह राष्ट्रीय सदस्य, डीपी दुबे सीधी सिंगरौली विभाग प्रमुख, भारतीय कृषि ग्रामीण एवं किसान मजदूर संघ संभागी उपाध्यक्ष श्री जनकलाल सोनी , संध्या मिश्रा प्रदेश कार्यासमित सदस्य, पीके सिंह प्रदेश कार्यसमिति सदस्य,भारतीय मजदूर संघ जिला अध्यक्ष विद्याधर जायसवाल,जिला मंत्री रणजीत सिंह चंदेल, निर्मेश कुमार तिवारी जिला कोषाध्यक्ष, रीता रवानी,कृषि एवं ग्रामीण मजदूर किसान जिला अध्यक्ष लालता प्रसाद साह,भारतीय कृषि ग्रामीण एवं मजदूर किसान संघ जिला मीडिया प्रभारी शिवप्रसाद साहू, सुरेश दुबेदी, लक्ष्मण प्रसाद वैश्य अध्यक्ष चितरंगी, जमुना प्रसाद, विनय कुमार राय,रामभान साहू, भूपेंद्र साहू, धरबेन्द्र साहू, रामसजीवन जयसवाल, एनसीएल के प्रत्येक परियोजना से सचिव, अध्यक्ष आशा कार्यकर्ता, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, विजली विभाग, सैकड़ों कार्यकर्ता मजदूर संघ, प्रदेश स्तरीय 56 मांगे एवं जिला स्तरीय 14 मांग पत्र के साथ ज्ञापन सौंपा।
भारतीय मजदूर संघ तथा संबंधित संगठनों की अपनी प्रमुख मांगों को लेकर 22 फरवरी को एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा-आंचलिक ख़बरें-शिवप्रसाद साहू

Leave a Comment Leave a Comment