नरवर, मगरोनी पुलिस की बड़ी कार्यवाही
मंदिरों से घंटा चुराने वाले चार आरोपी पकड़े
नरवर थाना क्षेत्र के तीन मंदिरों से, घंटे चोरी होने की वारदात की गई थी, ग्रामीणों ने पुलिस को शिकायत की। पुलिस ने धारा 379 तहत, प्रकरण कायम कर विवेचना में लिया गया था। पुलिस अधीक्षक शिवपुरी राजेश सिंह चंदेल द्वारा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रवीण भूरिया, एवं एसडीओपी करैरा जी डी शर्मा को आरोपीयों की शीघ्र पतारशी एवं, माल बरामदगी हेतू निर्देशित किये जाने पर, थाना प्रभारी नरवर मनीष कुमार शर्मा ने, एक टीम का गठन किया. इस टीम में शामिल उप निरीक्षक मनीष जादौन, चौकी प्रभारी मगरौनी ने, सायबर सैल के माध्यम से निगरानी शुरू की। पुलिस टीम द्वारा चोरी करने वाला एक आरोपी ग्वालियर से, एवं दो आरोपी जिला मुरैना से पकड़कर, पूछताछ करने पर आरोपियों से 31 पीतल के घण्टे जप्त किये. तथा चोरी के घण्टो में से, तीन घण्टे एक कबाड़ी को ग्वालियर में बेचे जाना बताये जाने पर, उक्त कबाड़ी से तीन बड़े घण्टे जप्त किये गये. तथा सभी चारों आरोपीयों को गिरफ्तार किया गया. कुल बजन करीबन 3 सौ किलो के आसपास हैं. ओर कीमत करीबन 65 हजार रुपये है। उपरोक्त चोर गिरोह एक अल्टो कार से विभिन्न जिलो में जाकर, मंदिरों के घण्टो की इसी प्रकार चोरिया करता है. तथा अन्य जिलों में भी चोरी किये जाने की जानकारी प्राप्त हुई है। चोरी में उपयोग की गई अल्टो कार को भी जब्त किया गया है। आरोपीयों के द्वारा पूर्व में विभिन्न जिलों में तार चुराना भी बताया।
इस पूरी कार्रवाई में नरवर थाना एवं मगरोनी पुलिस की टीम ने अहम भूमिका निभाई है। आरोपियों के पकड़े जाने के बाद, ग्राम वासियों ने शिवपुरी पुलिस अधीक्षक एवं, कलेक्टर के साथ पुलिस वालों का फूल माला, शाल, श्रीफल भेंटकर स्वागत किया।
पकड़े गए आरोपियों के नाम, राजवीर कुशवाह पुत्र रघुवर सिंह कुशवाह, दीनदयाल नगर ग्वालियर निवासी, रामअवतार कुशवा,ह पुत्र फेरन सिंह कुशवाह, उम्र 55 साल, निवासी ग्राम सुन्दरपुरा मुरैना,
महेन्द्र कुशवाह, पुत्र हरविलास कुशवाह, उम्र 43 साल, निवासी अम्वाह, महेश राठौर, पुत्र धनीराम राठौर, उम्र 34 साल, निवासी कोटेश्वर रोड मुरैना।