गड़तंत्र दिवस के शुभ पर्व पर मध्यप्रदेश चौरसिया समाज प्रमुख कार्यालय भोपाल में प्रदेश अध्यक्ष गौरव चौरसिया विक्की भैय्या के निर्देशानुसार ध्वजा रोहण किया और अपने उद्बोधन में समाज सेवी जीवेश चौरसिया तेन्दूखेड़ा ने समाज के पक्छ में कहा कि हमारा समाज आज भी बहुत पिछड़ा है और उन्हें प्रथमिकता नही मिलती अतः मध्यप्रदेश मुखिया जी से निवेदन है कि हमारे समाज को भी इस चुनाव में भागीदारी मिले और पान विकाश निगम बनाया जाए जिसमे मुख्यरूम से युवा नेता आनंद चौरसिया उपस्थिति रहे ।