झाबुआ, 30 जून, 2022। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सोमेश मिश्रा के आदेश दिनांक 30 जून के अनुसार रिटर्निंग अधिकारी जनपद पंचायत पेटलावद के पत्र 25 जून में माधुसिंह भूरिया सहायक अध्यापक प्राथमिक विद्यालय तडवी फलिया बियाडाबर संकुल केन्द्र हाई स्कूल माछलिया विकास खंड रामा द्वारा त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2022 के अंतर्गत जनपद पंचायत पेटलावद में मतदान केन्द्र क्रमांक 78 पर मतदान दल क्रमांक 252 के साथ दो-बी के रूप में ड्यूटी लगाए जाने के पश्चात भूरिया द्वारा निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कार्य के प्रति लापरवाही एवं उदासीनता बरती जाकर निर्वाचन ड्यूटी से अनुपस्थित रहे है।
यह कृत्य मध्यप्रदेश सिविल सेवा आचरण नियम का उल्लघंन किया जाने के पश्चात भूरिया को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाकर इनका मुख्यालय खंड शिक्षा अधिकारी कार्यलय झाबुआ नियत किया जाता है। माधुसिंह भूरिया को नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता की पात्रता होगी।
संदेशः- हर वोट कीमती, हर निकाय महत्वपूर्ण

