ग्राम हरिनगर की समस्या का त्वरित निराकरण सुशासन की पहल
झाबुआ 12 मई 2022। कलेक्टर सोमेश मिश्रा अनुभाग थांदला के भ्रमण पर दिनांक 04 मई को गए थे। इस दौरान ग्राम हरिनगर से निकलते समय ग्रामीणो ने कलेक्टर के वाहन को रूकवा कर यहां की समस्याआें से अवत कराया था। जिसमें मुल रूप से अत्यंत ही खराब सडके जिससे केवल धुल ही धुल उड रहा था। ग्रामीण लोग अत्यंत परेशान थे। जिसका निराकरण कलेक्टर के निर्देश पर पूर्ण किया गया। इसके अतिरिक्त ग्रामीण पेयजल की समस्या से ग्रसीत थे। जिसका निराकरण 05 मई को किया गया। ग्रामीणों की दोनो समस्याओं का निराकरण समयावधि में किया गया।